28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर में 20 जगहों को होर्डिंग के लिए किया गया चयनित, 29 से चलाया जाएगा अवैध पोस्टर हटाओ अभियान

भागलपुर नगर निगम ने होर्डिंग लगाने के लिए कुल 20 स्थानों को चिन्हित कर लिया है. इन 20 स्थानों पर ही होर्डिंग लगाये जायेंगे इसके अलावे शहर में एक भी जगह होर्डिंग नहीं लगाये जायेंगे.

भागलपुर: शहर सुंदर लगे इसको लेकर नगर निगम ने होर्डिंग लगाने के लिए कुल 20 स्थानों को चिन्हित कर लिया है. इन 20 स्थानों पर ही होर्डिंग लगाये जायेंगे इसके अलावे शहर में एक भी जगह होर्डिंग नहीं लगाये जायेंगे. अगर अवैध रूप से होर्डिंग किसी ने लगाने की कोशिश की तो उसके उपर कड़ी कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. वहीं शहर के सैंडिस कंपाउंड के चारों ओर सिर्फ सैंडिस कंपाउंड से जुड़े प्रचार-प्रसार के बोर्ड लगाये जायेंगे. वह भी सुव्यवस्थित तरीके से.

अवैध होर्डिंग हटाने के लिए 29 से चलेगा अभियान

शहर में जितने भी अवैध होर्डिंग लगे हैं उसे निगम 29 अगस्त से अभियान चलाकर हटायेगा. इसके लिए निगम में 16 कर्मियों की टीम रहेगी. इसके अलावे ट्रैक्टर, जेसीबी व कर्मी रहेंगे जो होर्डिंग को हटाने का काम करेंगे. पुलिस और मजिस्ट्रेट की भी तैनाती होगी. होर्डिंग शाखा प्रभारी शब्बीर अहमद ने बताया कि यह अभियान 25 दिन तक चलेगा. उन्होंने बताया कि होर्डिंग हटाने के बाद निगम की ओर से होर्डिंग लगाने के लिए जगह चिन्हित की जायेगी. निगम इसके लिए शुल्क तय करेगी.

ये 20 स्थान किये गये हैं चिह्नित

  • अलीगंज चौक

  • गुड़हट्टा चौक

  • मोजाहिदपुर चौक

  • शीतला स्थान चौक

  • स्टेशन चौक

  • बस स्टैंड चौक

  • घंटाघर चौक

  • कचहरी चौक

  • तिलकामांझी चौक

  • जीरोमाइल चौक

  • मनाली चौक

  • आदमपुर चौक

  • आकाशवाणी चौक

  • कोतवाली चौक

  • उर्दू बाजार चौक

  • सराय चौक

  • नरगा चौक

  • चंपा नदी पुल

  • टमटम पड़ाव नाथनगर

  • तातारपुर चौक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें