ICICI Bank Interest Rate: निजी क्षेत्र की दिग्गज बैंक आईसीआईसीआई बैंक के ग्राहकों के लिए खुशखबरी है. आईसीआईसीआई बैंक ने 2 लाख से लेकर 5 करोड़ रुपये की फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर दी है. इस बढ़ोतरी के बाद निजी क्षेत्र की यह दिग्गज बैंक ग्राहकों को 7 दिन से लेकर 10 साल की अवधि की एफडी पर अब ज्यादा ब्याज देगा. बैंक साढ़े तीन फीसदी से 5.90 फीसदी तक ब्याज देगी.
क्या है बैंक का एफडी रेट: आईसीआईसी बैंक में 7 दिन से 29 दिन तक में मैच्योर होने वाली एफडी पर बैंक साढ़े 3 फीसदी का ब्याज देगी. इसके अलावा बैंक 30 से 45 दिनों में मैच्योर होने वाले एचडी में 3.60 फीसदी की दर से ब्याज देगी. वहीं, 46 से 60 दिनों की जमा पर 4 फीसदी और 61 से 90 दिनों की जमा पर बैंक 4.75 फीसदी ब्याज देगी.
आईसीआईसीआई बैंक 91 दिन से लेकर 184 दिनों तक की फिक्स्ड डिपॉजिट के लिए 5.25 फीसदी की दर से ब्याज देगी. जबकि, 185 से लेकर 270 दिनों की जमा पर 5.40 फीसदी की दर से और वहीं 271 दिनों से लेकर एक साल की जमा पर 5.60 फीसदी की दर से ब्याज देगी. और एक साल से लेकर 5 साल तक की जमा पर 6.05 फीसदी ब्याज दर देगी. वहीं, 5 साल 1 दिन से लेकर 10 साल में मैच्योर होने वाले फिक्स्ड डिपॉजिट पर बैंक अपने ग्राहकों को 5.90 फीसदी की दर से ब्याज देगी.
सुविधा के अनुसार करें फिक्स्ड डिपॉजिट: आईसीआईसीआई बैंक ने अपनी वेबसाइट पर सावधि जमा को लेकर कहा है कि अब ग्राहक अपनी सुविधा के अनुसार एक निश्चित अवधि के लिए सावधि जमा करा सकते हैं. बैंक ने यह भी कहा है कि आईसीआईसीआई बैंक के ग्राहक एफडी के माध्यम से अपनी बचत को उच्च एफडी ब्याज दरों के साथ बढ़ा सकते हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.