22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aligarh News: 10 और इलेक्ट्रिक बस जल्द मिल सकती हैं अलीगढ़ को, अभी चल रहीं 15 बसें

मथुरा, आगरा के बाद अब अलीगढ़ को मिल सकती हैं 10 इ ई बस... हाल ही में मथुरा को 5 और आगरा को 3 इलेक्ट्रिक बसें मिलीं. अब जल्दी ही अलीगढ़ को भी और 10 इलेक्ट्रिक बस मिल सकती हैं. अलीगढ़ की क्षेत्रीय प्रबंधक शरद सिंह ने प्रभात खबर को बताया कि अभी अलीगढ़ में 15 बसें 5 रूटों पर संचालित हो रही हैं.

Aligarh News: मथुरा को 5 और आगरा को 3 इलेक्ट्रिक बस और मिलने के बाद अलीगढ़ को भी जल्द शेष बचीं 10 इलेक्ट्रिक बसों के मिलने की संभावना बढ़ गई है. अभी अलीगढ़ में 15 इलेक्ट्रिक बस 5 रूटों पर चल रही हैं.

मथुरा, आगरा के बाद अब अलीगढ़ को मिल सकती हैं 10 इ ई बस… हाल ही में मथुरा को 5 और आगरा को 3 इलेक्ट्रिक बसें मिलीं. अब जल्दी ही अलीगढ़ को भी और 10 इलेक्ट्रिक बस मिल सकती हैं. अलीगढ़ की क्षेत्रीय प्रबंधक शरद सिंह ने प्रभात खबर को बताया कि अभी अलीगढ़ में 15 बसें 5 रूटों पर संचालित हो रही हैं. शुरू में 25 बसें अलीगढ़ को मिलनी थी, जिसमें से 15 बस ही मिल पाई. अभी 10 बसें और मिलना शेष है, पर 10 बसों के मिलने की अभी कोई भी आधिकारिक सूचना प्राप्त नहीं हुई है.

इन 5 रूटों पर चल रहीं 15 इलेक्ट्रिक बस…

  • जूरगढ़ी से छर्रा अड्डा:- महेशपुर तिराहा, धौर्रा माफी, क्वार्सी चौराहा, बाईपास, एटा चुंगी, नौरंगाबाद, छर्रा अड्डा पुल.

  • शिवदान सिंह कॉलेज से हरदुआगंज चौराहा:- शिवदान सिंह कॉलेज, सासनीगेट, हाथरस अड्डा, मदार गेट, गांधी पार्क बस अड्डा, दुबे का पड़ाव चौराहा, गांधी आई हास्पिटल, क्वार्सी चौराहा, तालानगरी, हरदुआगंज चौराहा

  • मडराक से मेडिकल कॉलेज:- मडराक, मुकुंदपुर, राठी हॉस्पिटल, सासनीगेट चौराहा, हाथरस अड्डा, मदार गेट, गांधीपार्क बस अड्डा, रसलगंज चौराहा, तहसील तिराहा, तस्वीर महल, कलेक्ट्रेट, दोदपुर चौराहा और मेडिकल कॉलेज.

  • हरदुआगंज चौराहा से मेहरावल:- हरदुआगंज चौराहा, तालानगरी, क्वार्सी चौराहा, गांधी आई अस्पताल, दुबे का पड़ाव, गांधी पार्क बस अड्डा, रसलगंज, सूत मिल चौराहा, सारसौल फल मंडी और मेहरावल.

  • खेरेश्वर चौराहे से बौनेर:- खेरेश्वर चौराहा, नादा पुल, सूत मिल चौराहा, तहसील तिराहा, रसलगंज चौराहा, गांधीपार्क बस अड्डा, दुबे का पड़ाव, एटा चुंगी चौराहा, धनीपुर मंडी, बौनेर तिराहा.

रिपोर्ट : चमन शर्मा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें