26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ganesh Chaturthi:गणेश चतुर्दशी के पूजा से इस बार बदलेगा भाग्य, जानें क्या है खास,पूजा का मुहूर्त भी देखें

प्रदेश के कई जिलों में अब इस दिन गणेश उत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इसको लेकर बाजार भी सजने लगा है. इस बार गणेश चतुर्दशी 31 अगस्त को है और खास बात है कि बुधवार को है. बुधवार बुद्धि का दिन होता है और गणेश भगवान बुद्धि के देवता हैं.

पटनाः गणेश चतुर्थी विशेष रूप से महाराष्ट्र में धूम-धाम से मनाया जाता है. लेकिन अब ये परंपरा बिहार में भी शुरू हो गई है. प्रदेश के कई जिलों में अब इस दिन गणेश उत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इसको लेकर बाजार भी सजने लगा है. इस बार गणेश चतुर्दशी 31 अगस्त को है और खास बात है कि बुधवार को है. हिंदू मान्यताओं के अनुसार बुधवार का दिन गणेश भगवान का माना जाता है. यह भी मान्यता है कि बुधवार बुद्धि का दिन होता है और गणेश भगवान बुद्धि के देवता हैं. यही कारण है कि पुराणों के अनुसार भगवान गणेश की पूजा सभी देवताओं से पहले होती है.

इस बार बहुत बड़ा संयोग है

गणेश चतुर्थी भाद्र महीना के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाई जाती है. इस बार के गणेश चतुर्थी को लेकर हिंदू विद्वानों के अनुसार इस बार बहुत बड़ा संयोग है कि गणेश चतुर्दशी बुधवार को है क्योंकि यह दिन भगवान गणेश का है. बिहार में सबसे अधिक चलने वाले महावीर पंचांग के अनुसार इस बार 30 अगस्त (मंगलवार) को भाद्र महीना के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि दोपहर 2:32 बजे से प्रारंभ हो रही है जो 31 अगस्त (बुधवार) को दोपहर 1:32 बजे तक है. हिंदी महीने की चतुर्थी तिथि का सूर्य उदय तिथि 31 अगस्त बुधवार को 5:43 बजे होगा.

गणेश चतुर्थी की तैयारियां शुरू हो गई है

विद्वानों के मत के अनुसार उदया तिथि सर्वश्रेष्ठ होने के कारण गणेश चतुर्थी पंचांग के अनुसार बुधवार को मनाना सही है. मंगलवार की रात 11:52 बजे से शुरू होकर बुधवार को 11:48 तक चित्रा नक्षत्र रहेगा. हिंदू धर्म में चित्रा नक्षत्र बहुत ही शुभ माना जाता है. इसलिए बुधवार को पूरे दिन गणपति बप्पा की पूजा करना और प्रतिमा स्थापित करना शुभ है. वहीं, पटना सहित कई जिलों में गणेश चतुर्थी को लेकर बाजार में भीड़ बढ़ने लगी है. कई स्थानों पर पंडाल भी रखे जा रहे हैं. इसको लेकर तैयारियां भी शुरू हो गई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें