पटना: बिहार में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है. आप अगर कही जाने का प्लान कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए जरूरी है. मौसम विभाग ने बिहार के पांच जिलों में दो दिन भारी बारिश होने के संकेत दिए हैं. शनिवार और रविवार को प्रदेश के पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, सुपौल, अररिया और किशनगंज जिले के एक या दो स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ भारी वर्षा की चेतावनी दी है. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के दक्षिणी भागों में इन दिनों मौसम सक्रिय बना है.
मौसम विज्ञान केंद्र पटना (Meteorological Center Patna) के अनुसार, राजधानी पटना समेत प्रदेश के गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, जहानाबाद, बेगूसराय और लखीसराय जिले के एक-दो स्थानों पर वहीं बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल जिले के कई स्थानों पर हल्के से मध्यम स्तर की वर्षा का पूर्वानुमान है. वहीं, बाकी अन्य जिलों में मौसम शुष्क बना रहेगा. वहीं, दक्षिणी भागों के कई स्थानों पर गुरुवार को बारिश हुई है. जहानाबाद के एकंगरसराय में सबसे अधिक वर्षा हुई है. बुधवार और गुरुवार के बीच यहां 119.4 मिमी बारिश रिकॉर्ड किया गया.
बता दें कि मानसून ट्रफ रेखा जैसलमेर, नरनौल, शाहजहांपुर, वाराणसी, गया, दीघा होते हुए उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी की ओर गुजर रही है. साथ ही साथ एक चक्रवाती परिसंचरण का क्षेत्र दक्षिण झारखंड व इसके आसपास इलाकों में बना है. इन सभी मौसमी प्रभाव के चलते प्रदेश के दक्षिणी भागों में हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा का पूर्वानुमान है. वहीं, गंगा उफान पर बह रही है. ऐसे में पटना में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. मनेर, गांधी घाट, हाथीदह में पानी बढ़ रहा है. वहीं दीघा घाट पर पानी स्थिर है. पटना के सभी गंगा घाटों पर पानी या तो बढ़ रहा है या फिर स्थिर है. वहीं, पटना जिला प्रशासन ने बाढ़ के खतरे को देखते हुए अलर्ट जारी किया है.