Agra News: ताजनगरी में पुलिस प्रशासन ने अवैध रूप से किए जा रहे हैं खनन और खनन के माल को अवैध रूप से सीमा पार कर ले जाने वाले वाहनों व लोगों पर कड़ी कार्रवाई की है. जिसमें पुलिस ने अवैध परिवहन के तहत 53 केस दर्ज किए हैं और करीब 54 डंपर को जब्त भी किया गया है. साथ ही पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार भी किया है जो इस अवैध व्यापार में संलिप्त थे. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से सटे हुए राजस्थान के चंबल क्षेत्र में अवैध परिवहन का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा था. अवैध परिवहन कर चंबल में सेंड, डस्ट और गिट्टी को बॉर्डर पार ले जाया जा रहा था. और गाड़ियों पर गलत नंबर प्लेट लगाकर ओवरलोडिंग भी धड़ल्ले से की जा रही थी. इसकी शिकायत पुलिस को कई बार मिल चुकी थी. इसी पर आगरा पुलिस ने टीम बनाकर बड़ी कार्रवाई की है.
सेंड, चंबल और डस्ट के अवैध कारोबार पर कार्रवाई करने के लिए बुधवार सुबह एसपी पश्चिम अजीत गुप्ता के नेतृत्व में एक टीम रवाना हुई. जिसमें सफलता प्राप्त करते हुए पुलिस ने करीब 54 डंपर सीज किये और करीब 8 लोगों को गिरफ्तार किया. वहीं इन लोगों पर पुलिस ने करीब 53 केस दर्ज किए हैं. और बताया जा रहा है कि गिरफ्त में लिए गए सभी डंपरों का परमिट चीज किया जा सकता है. और इन पर ₹300000 तक का जुर्माना भी लगाया जा सकता है.
आगरा के एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने अवैध रूप से चलने वाले इस कारोबार में कार्रवाई करते हुए विगत दिनों पहले दो पुलिसकर्मियों को निलंबित भी किया था. क्योंकि उन पर इन लोगों के साथ पैसे लेकर मिलीभगत का आरोप लगा था. जिसमें एसएसपी ने जांच कराई और दोषी पाए जाने पर दोनों पुलिसकर्मी निलंबित किए गए.
आगरा पुलिस द्वारा अवैध परिवहन व अवैध रूप से चंबल, सेंड और डस्ट ले जाने वाले इन वाहनों पर कार्रवाई को अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई माना जा रहा है. वहीं आपको बता दे कुछ दिन पहले रेत बजरी ले जाते हुए एक ट्रैक्टर को रोकने पर कॉन्स्टेबल रामचंद्र की कुछ लोगों ने बेरहमी से पिटाई कर दी थी. इसके बाद सिपाही को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया था.