राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता और सांसद मनोज झा ने कहा है कि अगर सीबीआइ (CBI), इडी (ED) और इनकम टैक्स जैसी संस्थाओं ने अपने रवैये में सुधार नहीं किया तो महागठबंधन के कार्यकर्ता अपने अंदाज में विरोध करेंगे. हम जनता के बीच जा कर लोगों को बतायेंगे कि हम लोग रोजी-रोजगार देने की बात कर रहे हैं. और उस दौर में हमारे नेताओं को प्रताड़ित किया जा रहा है.
मनोज झा ने 48 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अगर सीबीआइ ने तेजस्वी यादव और उनके परिवार को जबरदस्ती बदनाम करने के लिए माफी नहीं मांगी तो उन्हें सख्त विरोध का सामना करना पड़ सकता है. साथ ही उन्होंने उन मीडिया संस्थानों से भी माफी मांगने के लिये कहा, जिन्होंने हरियाणा के मॉल को तेजस्वी यादव का बता कर उस पर छापेमारी की बात की. उन्होंने कहा कि हम लोग इस मामले में मानहानि का मामला भी दर्ज कराने जा रहे हैं.
मनोज झा ने कहा कि यह सब किसके इशारे पर हो रहा यह किसी से छिपा नहीं है. इस घटिया राजनीति का बिहार में अवसान होगा. कहा कि भाजपा में दम है तो पॉलिटिकल लड़ाई लड़े. कहा कि बिहार के लोगों ने तेजस्वी के नाम पर मुहर लगा दी है. यहां के लोगों को गुजराती ठप्पा नहीं चाहिए. हमारा एक-एक कार्यकर्ता सतर्क है. सीबीआइ और इडी के लोग घरों से बाहर नहीं निकल पायेंगे. यह धमकी नहीं चेतावनी है.
Also Read: पितृपक्ष मेला 2022 : पर्यटन विभाग ने पिंडदान के लिए शुरू की पटना से गया और पुनपुन के लिए स्पेशल बस
राजद प्रवक्ता ने सीबीआइ के अनुसंधान को बचकाना बताते हुए कहा कि उसे अगर यह सीखना है तो वह राजद की पाठशाला में आये. हम उसे सिखायेंगे कि इन्वेस्टीगेशन कैसे की जाती है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सरकार बदलते ही हमने दस लाख नौकरियों का वादा किया था. इसमें पहला रोजगार पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी को मिला है. पार्टी ने उन्हें फिर अपने काम पर लगा दिया है. उन्होंने केंद्र सरकार पर गुंडाराज का आरोप लगाया. कहा कि संवैधानिक संस्थाओं का स्तर इतना गिरा दिया गया है कि उनकी विश्वसनीयता खत्म हो गयी है.