21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: नाबालिग प्रेमी पहुंचा नाबालिग प्रेमिका के घर, ग्रामीणों ने मंदिर ले जाकर मांग में भरवा दी सिंदूर

भागलपुर में एक नाबालिग प्रेमी और नाबालिग प्रेमिका विवाह बंधन में बंध गये. गैरकानूनी तरीके से ये शादी ग्रामीणों ने कराई जब लड़का भागकर अपनी प्रेमिका के घर आ गया.

भागलपुर में एक लड़की और लड़के का प्रेम प्रसंग बेहद चर्चे में है. प्यार का परवान कुछ इस कदर चढ़ा कि लड़का जेल भी जाने के लिए तैयार हो गया लेकिन उसने तमाम नियम-कानूनों को किनारा करके नाबालिग प्रेमिका से ही विवाह करने की जिद ठान ली. प्रेमी अपनी प्रेमिका के घर पहुंच गया. हाइवोल्टेज ड्रामे के बीच दोनों का विवाह गांव वालों ने करा दिया.

नाबालिग प्रेमिका के घर पहुंचा प्रेमी

भागलपुर में दो प्रेमी युगलों ने जिंदगी भर एक दूजे का साथ निभाने का फैसला लिया. दोनों ने विवाह करने की जिद ठान तो ली लेकिन कानून उन्हें इसकी इजाजत नहीं देता है. दरअसल, दोनों अभी नाबालिग ही हैं लेकिन आपस में विवाह कर चुके हैं. मामला लोदीपुर थाना क्षेत्र के विशनपुर जिछो का है. प्यार में पागल लड़का अचानक अपनी नाबालिग प्रेमिका के घर पहुंच गया. उसके हौसले इतने बुलंद थे कि वो सीधा प्रेमिका के कमरे में पहुंच गया.

ग्रामीणों ने लड़के को पकड़ा

प्रेमिका के कमरे में अंजान लड़के को घुसते देख प्रेमिका के परिजनों ने उसे पकड़ लिया. थोड़ी ही देर में सारा दृश्य साफ हो चुका था. प्रेमिका के परिजनों ने फौरन ग्रामीणों की भीड़ जुटा ली. दोनों को घर में ही पहले बंद रखा गया. जब ग्रामीणों ने लड़के से पूछताछ की तो उसने प्रेम प्रसंग के बारे में बताया. लड़का और लड़की दोनों एक ही जिद पर अड़े थे कि वो आपस में प्रेम करते हैं और एक दूसरे के बिना नहीं रह सकते.

Also Read: इनकम टैक्स छापा: भागलपुर में रेड के दौरान लाखों कैश बरामद, जानिये किन लोगों के ठिकानों पर हो रही छापेमारी
दोनों का विवाह कराया

ग्रामीणों ने लड़के और लड़की की जिद को देखते हुए ये फैसला लिया कि दोनों का विवाह करा दिया जाए. जिसके बाद ग्रामीणों ने सारे नियम कानूनों की धज्जियां उड़ाते हुए दोनो की शादी करवा दी. लड़के के हाथों लड़की की मांग में सिंदूर भरवाया गया. और लड़की को उसके दूल्हा को सौंप दिया गया. नाबालिग लड़के के पिता की उपस्थिति में काली मंदिर में दोनो की शादी हुई.

पुलिस कार्रवाई बाकी

बता दें कि हाल में ही पंचायती राज विभाग के पूर्व मंत्री सम्राट चौधरी ने बाल विवाह पर एक नियम लाया था कि अगर किसी गांव में बाल विवाह होता है तो जिम्मेदार मुखिया होंगे. ऐसी शिकायत आने के बाद संबंधित पंचायत के मुखिया और वार्ड सदस्यों को हटाने के लिए भी कार्रवाई करने की बात कही गयी थी. लेकिन इस विवाह में अभी तक किसी को ये खबर नहीं पहुंची और पुलिस अनजान रही. अब जब पुलिस को इसकी जानकारी मिलती है तब क्या एक्शन होगा ये देखना बाकी है.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें