महानायक अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान और सलमान खान भारतीय सिनेमा के चर्चित चेहरे हैं. अमिताभ को फिल्म इंडस्ट्री में पचास साल से ज्यादा समय हो गया है. वहीं शाहरुख और सलमान को उद्योग में 30 साल से ज्यादा हो गया है. इन तीनों ने अपनी यात्रा के दौरान कई यादगार फिल्में दी है. अब तीनों का एक थ्रोबैक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इसमें तीनों स्टेज पर एकदूसरे के गानों पर झूम रहे हैं और गा भी रहे हैं.
थ्रोबैक वीडियो में अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान और सलमान खान एक समारोह में ब्लैक कलर के आउटफिट में माइक थामे दिख रहे हैं. इस वीडियो की शुरुआत में वो साजन फिल्म के गाने ‘देखा है पहली बार’ गाते दिख रहे हैं. इसके बाद वो तुझे देखा तो जाना सनम और पग घुंघरू मीरा गाने में जबरदस्त डांस भी करते दिख रहे हैं. इस वीडियो को फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं और कमेंट के जरिए प्यार बरसा रहे हैं.
इस वीडियो को एक फैन पेज ने शेयर किया गया है. एक यूजर ने लिखा, अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान और सलमान खान एक फ्रेम में कमाल दिख रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, एनर्जी लाजवाब है तीनों की. एक यूजर ने लिखा, पहले के अवॉर्ड फंक्शन में जमकर मस्ती होती थी. क्या मस्त वीडियो है. एक और यूजर ने लिखा, आप तीनों इस इंडस्ट्री के सबसे हैंडसम मैन और एक्टर्स में से एक हैं.
शाहरुख खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी आनेवाली फिल्म पठान है. हाल में उनका फर्स्टलुक रिलीज हुआ था. इस फिल्म में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम मुख्य भूमिका में दिखेंगे. इसके अलावा उनके पास एटली कुमार की जवान में हैं. जिसमें वो विजय सेतुपति और नयनतारा भी खास भूमिकाओं में होंगे. उनके पास राजकुमार हिरानी की डंकी भी है जिसमें वो तापसी पन्नू संग दिखेंगे.
Also Read: Kaun Banega Crorepati 14: अमिताभ बच्चन के सामने ही कंटेस्टेंट ने उतार ली शर्ट, फिर शो में हुआ ये…
वहीं अमिताभ बच्चन फिल्म ब्रह्मास्त्र में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट संग दिखेंगे. वो रश्मिका मंदाना के साथ गुडबाय और प्रभास और कृति सनोन के साथ प्रोजेक्ट के में दिखाई देंगे. इसके अलावा महानायक इस समय कौन बनेगा करोड़पति के सीजन 14 को भी होस्ट कर रहे हैं. हालांकि इस समय वो कोरोना वायरस से जूझ रहे हैं. बिग बी को दूसरी बार कोरोना हुआ है.
सलमान खान के पास एक के बाद एक कई प्रोजेक्ट्स हैं, जिसमें भाईजान और टाइगर 3 में शामिल है. इसके अलावा उनके पास दबंग 4 और नो एंट्री में एंट्री भी पाइपलाइन में हैं.