10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

5G In India: आपके शहर में कब आयेगी 5जी सेवा, सरकार ने बताया

4G की तुलना में 5G ज्यादा महंगा नहीं होगा और इसमें स्पीड भी 4G की तुलना में 10 गुणा ज्यादा मिलेगा. रिपोर्ट्स की मानें तो भारत में सबसे पहले 5G सर्विस की शुरुआत Reliance Jio या फिर Bharti Airtel में से कोई कर सकती है.

5G Service In India: देश में 5G सर्विसेज कुछ ही समय के अंदर लॉन्च होने वाली है. उम्मीद हैं इस साल के अंत तक लगभग सभी टेलीकॉम कंपनियां देश में अपने 5G सर्विस पेश कर देगी. 5G लॉन्च होने के बाद उसे भारत में पूरी तरह से पहुंचने में 2-3 साल तक का समय लग सकता है. बता दें 4G की तुलना में 5G ज्यादा महंगा नहीं होगा और इसमें स्पीड भी 4G की तुलना में 10 गुणा ज्यादा मिलेगा. रिपोर्ट्स की मानें तो भारत में सबसे पहले 5G सर्विस की शुरुआत Reliance Jio या फिर Bharti Airtel में से कोई कर सकती है.

अगले 2 से 3 साल के अंदर 5G सर्विसेज पूरी तरह से होगी उपलब्ध

दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि देश के ज्यादातर हिस्सों में अगले दो-तीन साल में द्रुत गति वाली 5G सेवाएं उपलब्ध होंगी. उन्होंने उम्मीद जताई कि 5G सेवा किफायती रहेगी. वैष्णव ने दूरसंचार बुनियादी ढांचे को तेजी से फैलाने की सुविधा के लिए 5G ‘राइट ऑफ वे एप्लिकेशन पोर्टल’ पेश करते हुए यह बात कही.

उन्होंने कहा कि भारत सबसे सस्ती मोबाइल सेवाएं उपलब्ध कराने वाले देशों में से एक हैं और उम्मीद है कि यह प्रवृत्ति 5G सेवाओं के लिए भी जारी रहेगी.

Also Read: Jio 5G और Jio 5G Phone जल्द हो सकता है भारत में लॉन्च, पढ़ें पूरी खबर

उन्होंने कहा- हमें उद्योग में करीब 2.5 से तीन लाख करोड़ रुपये के निवेश की उम्मीद है. तीन लाख करोड़ रुपये एक बड़ा निवेश है. इससे रोजगार के अच्छे अवसर भी पैदा हो रहे हैं. हमारा अनुमान है कि अगले दो से तीन वर्षों में 5G सेवाएं देश के लगभग सभी हिस्सों में पहुंच जाएंगी.

उन्होंने कहा कि दूरसंचार कंपनियां बुनियादी ढांचा तैयार करने में व्यस्त हैं तथा अक्टूबर तक 5G सेवाएं शुरू कर दी जानी चाहिए और फिर इसे बहुत तेज गति से बढ़ाया जाना चाहिए.

इस बीच, सरकार ने छोटे मोबाइल रेडियो एंटीना लगाने या ऊपर से दूरसंचार तार ले जाने को लेकर बिजली के खंभे, फुट ओवरब्रिज आदि का उपयोग करने के लिए शुल्क के साथ नियमों को भी अधिसूचित किया है. इसका उद्देश्य विशेष रूप से 5G सेवाओं के क्रियान्वयन को आसान बनाना है. (इनपुट : भाषा)

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें