दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र की शुक्रवार को हंगामे के साथ शुरुआत हुई. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सरकार की आबकारी नीति में कथित अनियमितताओं और आम आदमी पार्टी के विधायकों को लुभाने की कोशिश के आरोपों को लेकर सत्तारूढ़ आप और विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने एक दूसरे पर निशाना साधा.
Delhi | The one-day special session of the Delhi Legislative Assembly gets underway
AAP has alleged that BJP was luring party MLAs to topple the Kejriwal govt. Recently, CBI raided Dy CM Manish Sisodia in excise policy case. pic.twitter.com/zBr15Um6uc
— ANI (@ANI) August 26, 2022
आप विधायकों ने अपने साथियों को दल बदलने के लिए 20-20 करोड़ रुपए की पेशकश करने का भाजपा पर आरोप लगाते हुए खोखा-खोखा के नारे लगाए, जबकि भाजपा विधायकों ने केजरीवाल सरकार पर शराब घोटाला करने का आरोप लगाते हुए धोखा-धोखा के नारे लगाए. इससे पहले नारेबाजी के बीच उपाध्यक्ष ने आप विधायक ऋतुराज को 15 मिनट के लिए सदन से बाहर जाने का आदेश दिया.
विधानसभा सत्र के दौरान उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के अधिकारियों ने 14 घंटे की छापेमारी के दौरान मेरे कपड़े और यहां तक कि मेरे बच्चों के कपड़ों की भी तलाशी ली, लेकिन कुछ नहीं मिला. उन्होंने पीएम मोदी पर आरोप लगाते हुए काह कि कोई भी अच्छा काम करे पीएम को असुरक्षा होने लगती है. मैंने पहली बार इतना असुरक्षित व्यक्ति देखा है. अच्छा काम करने वालों को रोकने वाली जो हरकत है यह PM की घटिया सोच को प्रदर्शित करती है. यह बताती है कि PM की सोच कितनी छोटी है.
Also Read: Liquor Policy Scam: बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल को बताया आबकारी घोटाले का सरगना, कहा- जल्द होंगे गिरफ्तार
दिल्ली विधानसभा की उपाध्यक्ष राखी बिड़ला ने भाजपा के विधायक अजय महावर द्वारा सदन की कार्यवाही का वीडियो रिकॉर्ड किए जाने को लेकर उनकी पार्टी के विधायकों को विशेष सत्र के पूरे दिन के लिए मार्शल की मदद से बाहर निकाल दिया. बिड़ला ने महावर से पूछा कि क्या उन्होंने कानून के खिलाफ जाकर विधानसभा की कार्यवाही का वीडियो रिकॉर्ड किया है ? उन्होंने कहा, ‘‘क्या आपने वीडियो रिकॉर्ड किया है? यदि आपने ऐसा किया है, तो आपका फोन जब्त क्यों नहीं किया जाना चाहिए? यह सदन के कानून के खिलाफ है. महावर और उनकी पार्टी के विधायकों ने बिड़ला के प्रश्नों का उत्तर नहीं दिया.