23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

West Bengal: कार से हो रही थी 200 पक्षियों की तस्करी, दो तस्कर को वन विभाग ने किया गिरफ्तार

West Bengal Wild Life Crime News: दोनों अपराधी पूर्व बर्दवान जिला के रहने वाले हैं. इनके नाम अब्दुल कादिर और मोहम्मद फुलबा हैं. इन पक्षियों को आसनसोल से बर्दवान ले जाया जा रहा था. दोनों बदमाशों को दुर्गापुर महकमा अदालत में पेश किया गया.

West Bengal: पश्चिम बंगाल के पश्चिम बर्दवान जिला के पानागढ़ वन विभाग ने गुरुवार की आधी रात को गुप्त सूचना के बाद छापामारी अभियान चलाकर एक कार से 200 पक्षियों के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. शुक्रवार को दोनों तस्करों के खिलाफ मामला दायर कर उन्हें दुर्गापुर महकमा अदालत में भेज दिया है. तस्करों क कार को भी वन विभाग ने जब्त कर लिया है.

Undefined
West bengal: कार से हो रही थी 200 पक्षियों की तस्करी, दो तस्कर को वन विभाग ने किया गिरफ्तार 5

तोता और विरल पक्षियों की हो रही थी तस्करी

पानागढ़ वन विभाग के अधिकारी सुभाष पाल ने बताया कि करीब 200 तोता पक्षी समेत अन्य विरल प्रजाति के पक्षियों को तस्करी कर ले जाया जा रहा था. तभी हमें सूचना मिली. सूचना के बाद छापामारी अभियान चलाकर दो तस्करों के साथ उक्त पक्षियों को उनके कब्जे से मुक्त कराया गया. कार को जब्त कर लिया गया है.

Undefined
West bengal: कार से हो रही थी 200 पक्षियों की तस्करी, दो तस्कर को वन विभाग ने किया गिरफ्तार 6

पक्षियों को लेकर आसनसोल से बर्दवान जा रहे थे तस्कर

बताया जाता है कि दोनों अपराधी पूर्व बर्दवान जिला के रहने वाले हैं. इनके नाम अब्दुल कादिर और मोहम्मद फुलबा हैं. इन पक्षियों को आसनसोल से बर्दवान ले जाया जा रहा था. दोनों बदमाशों को दुर्गापुर महकमा अदालत में पेश किया गया. अदालत के आदेशानुसार पक्षियों को कांकसा के जंगल में छोड़ा जायेगा. चार पहिया वाहन को जब्त कर लिया गया है.

Undefined
West bengal: कार से हो रही थी 200 पक्षियों की तस्करी, दो तस्कर को वन विभाग ने किया गिरफ्तार 7

वन्य जीवों की तस्करी करने वालों पर हो रही कार्रवाई

वन विभाग के अधिकारी ने बताया कि ऐसे अपराध लगातार जारी हैं. वन विभाग की टीम कार्रवाई करके तस्करों को गिरफ्तार कर रही है. वन विभाग ऐसे बदमाशों की पहचान कर उन्हें कानूनी रूप से दंडित करने में सक्रिय है. बताया जाता है कि इससे पहले भी वन विभाग ने यात्री बस से तस्करी के लिए ले जाये जा रहे पक्षियों को जब्त किया था.

Undefined
West bengal: कार से हो रही थी 200 पक्षियों की तस्करी, दो तस्कर को वन विभाग ने किया गिरफ्तार 8

तस्करों ने बदला तस्करी का तरीका

अधिकारी ने बताया कि तस्करों ने अब तस्करी का तरीका बदल दिया है. तस्कर अब कार के द्वारा पक्षियों की तस्करी कर रहे हैं. कार से पक्षियों की तस्करी का यह पहला मामला प्रकाश में आया है. इस दिशा में वन विभाग के अधिकारी का कहना है कि सीमावर्ती इलाकों में और गहन तलाशी अभियान शुरू की जायेगी.

रिपोर्ट – मुकेश तिवारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें