15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राहुल या प्रियंका गांधी होंगे कांग्रेस के नये अध्‍यक्ष ? अशोक गहलोत का कटा पत्‍ता, जानें क्‍या है अपडेट

कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए एक प्रमुख दावेदार के रूप में देखे जा रहे राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि अखिरी क्षण तक प्रयास किया जाएगा कि राहुल गांधी एक बार फिर से पार्टी की कमान संभालें.

कांग्रेस का अगला अध्‍यक्ष कौन होगा ? इस सवाल का जवाब आने में कुछ और दिन लग सकता है. दरअसल जो जानकारी सामने आ रही है उसके अनुसार कांग्रेस अध्यक्ष के निर्वाचन की प्रक्रिया में कुछ सप्ताह की देरी हो सकती है क्योंकि पार्टी का ध्यान इस समय ‘भारत जोड़ो यात्रा’ पर पूरी तरह से केंद्रित है. यहां चर्चा कर दें कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कांग्रेस अध्यक्ष के निर्वाचन की प्रक्रिया 20 सितंबर तक पूरी की जानी है. पार्टी की सर्वोच्च नीति निर्णायक इकाई कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) रविवार को ऑनलाइन बैठक में चुनाव की कार्यक्रम को मंजूरी देगी.

राहुल गांधी को मनाने का प्रयास

कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए एक प्रमुख दावेदार के रूप में देखे जा रहे राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि अखिरी क्षण तक प्रयास किया जाएगा कि राहुल गांधी एक बार फिर से पार्टी की कमान संभालें. हम आखिरी क्षण तक राहुल गांधी जी को कांग्रेस अध्यक्ष पद संभालने के लिए मनाने की कोशिश करेंगे. कांग्रेस कार्य समिति की 28 अगस्त को बैठक हो रही है. हम चाहेंगे कि वह अध्यक्ष बनें. गहलोत ने कहा कि अगर राहुल गांधी अध्यक्ष नहीं बनते हैं तो कई लोग निराश हो जाएंगे और घर बैठक जाएंगे. उन्होंने कहा कि आखिरी क्षण तक राहुल गांधी को मनाने का प्रयास किया जाएगा. यहां आपको बता दें कि अशोक गहलोत ने यह टिप्पणी ऐसे समय में की है जब पिछले दिनों उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की. माना जा रहा है कि इस मुलाकात के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव के संदर्भ में चर्चा हुई है.

कबतक होने हैं चुनाव

यदि आपको याद हो तो कांग्रेस ने पिछले साल अक्टूबर में घोषणा की थी कि नये कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव इस साल 21 अगस्त से 20 सितंबर के बीच किया जाएगा. सीडब्ल्यूसी ने फैसला किया था कि ब्लॉक समितियों के लिए चुनाव 16 अप्रैल से 31 मई तक होगा, जिला समितियों के अध्यक्षों का चुनाव एक जून से 20 जुलाई के बीच किया जाएगा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्षों और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के सदस्यों का चुनाव 21 जुलाई से 20 अगस्त के बीच एवं एआईसीसी अध्यक्ष का चुनाव 21 अगस्त से 20 सितंबर के बीच किया जाएगा.

Also Read: क्‍या अध्‍यक्ष पद के लिए राहुल गांधी मान जाएंगे ? सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद क्‍या बोले अशोक गहलोत
सोनिया एवं राहुल गांधी ही नये कांग्रेस अध्यक्ष को चुनें

कांग्रेस में नये नेतृत्व की तलाश के बीच पार्टी नेता प्रियांक खड़गे ने पैरवी की है कि सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी ही नया अध्यक्ष तय करें. उन्होंने यह भी माना कि अशोक गहलोत इस पद के लिए अच्छी पसंद हैं. वरिष्ठ कांग्रेस नेता एम मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे प्रियांक खड़गे ने कहा कि ज्यादातर पार्टी कार्यकर्ता इस बात पर जोर दे रहे हैं कि राहुल गांधी या प्रियंका गांधी वाद्रा पार्टी की कमान संभालें क्योंकि पार्टी कार्यकर्ताओं और आमजन में उनकी व्यापक स्वीकार्यकता है.

भाषा इनपुट के साथ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें