नवादा. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा ओएफएसएस सिस्टम के माध्यम से इंटर में एडमिशन को लेकर पहली सूची के आधार पर एडमिशन की प्रक्रिया पूरी की गयी. तय समय सीमा के अनुसार 25 अगस्त तक एडमिशन पहली सूची के आधार पर लिया गया. बोर्ड के आदेश पर आगे नामांकन की प्रक्रिया पूरी की जायेगी. पहले सूची के आधार पर कई स्कूल और कॉलेजों में सभी विद्यार्थियों ने एडमिशन पूरी नहीं की है.
ओएफएसएस सिस्टम के माध्यम से एडमिशन को लेकर जो सूची जारी की गयी. इसमें कई विद्यार्थियों को आपत्ति है. जारी सूची के आधार पर संस्थानों में एडमिशन तो लिया गया लेकिन सिस्टम के अनुसार ऑनलाइन प्रत्येक दिन नहीं करने के कारण बोर्ड में सही स्थिति नहीं आ पायी है. इस संबंध में बोर्ड द्वारा कई बार प्रत्येक दिन रिपोर्ट नहीं देने वाले संस्थानों के कोड रद्द करने की धमकी भी दी गयी है.
बोर्ड द्वारा पहली सूची के आधार पर कई ऐसे विद्यालय भी हैं जहां आप काफी कम संख्या में विद्यार्थियों ने नामांकन के लिए च्वाइस डाला है. इसके अलावा कुल क्षमता के अनुसार विद्यार्थियों के नामांकन को लेकर सूची में नाम नहीं थे. जबकि नामांकन के लिए जारी सूची के आधार पर भी कई विद्यार्थी स्कूल और कॉलेजों में जाकर एडमिशन नहीं लिए हैं. ऐसी स्थिति में नामांकन की प्रक्रिया कई स्थानों पर आधी अधूरी है. कंप्यूटर और अन्य संसाधन की कमी के कारण ओएफएसएस से एडमिशन लेने के बाद तत्काल उसी दिन उसकी जानकारी बोर्ड को देने की व्यवस्था कई स्कूल और कॉलेजों के द्वारा पूरी नहीं की गयी है. इस कारण से बोर्ड को दूसरी सूची जारी करने में विलंब हो रहा है.
पहले सूची के आधार पर जिला मुख्यालय के कई स्कूलों में नामांकन की प्रक्रिया पूरी की गयी है, लेकिन अभी भी आधी अधूरी नामांकन ही पूरा हुआ है.नामांकन को लेकर बनाये गये काउंटर के बावजूद एडमिशन की प्रक्रिया पहले की तरह नहीं दिखी. वर्तमान समय में केवल पहली सूची जारी की गयी है. गेट बनाये जाने के बाद 25 अगस्त तक एडमिशन के लिए अंतिम डेट डाला गया था. गांधी इंटर स्कूल, प्रोजेक्ट कन्या इंटर स्कूल आदि में एडमिशन को लेकर आखिरी दिन भी विद्यार्थी जुटे दिखे.