24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CBI जांच की मांग कर रहे सोनाली फोगाट के परिजन, CM खट्टर बोले- जो परिवार चाहेगा वही होगा

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने बृहस्पतिवार को कहा कि अगर भाजपा की नेता सोनाली फोगाट का परिवार उनकी मौत की सीबीआई जांच कराना चाहता है, तो इस पर विचार किया जाएगा. गौरतलब है कि सोनाली की 23 अगस्त की सुबह गोवा में मौत हो गई थी.

Sonali Phogat Death: सोशल मीडिया स्टार और भाजपा नेता सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) की मौत के बाद से ही कई बातों का खुलासा हो रहा है. सोनाली की फैमिली कई दावे कर रही है. उनका मानना है कि सोनाली की हत्या की गई है. उनके पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शरीर पर चोट के कई निशान मिले. वहीं, अंजुना थाने में 2 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है.

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने कही ये बात

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने बृहस्पतिवार को कहा कि अगर भाजपा की नेता सोनाली फोगाट का परिवार उनकी मौत की सीबीआई जांच कराना चाहता है, तो इस पर विचार किया जाएगा. फोगाट की मौत की केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराने की मांग के बारे में उन्होंने कहा, ”परिवार जो चाहेगा, हम वह करेंगे.” खट्टर ने कहा, “अगर परिवार लिखित अनुरोध करता है, तो हम इस मुद्दे पर आगे विचार करेंगे.” उन्होंने कहा कि घटना के बाद उन्होंने गोवा के मुख्यमंत्री से बातचीत की थी.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ ये खुलासा

सोनाली फोगाट की 23 अगस्त की सुबह उत्तरी गोवा जिले के अंजुना में मौत हो गई थी. शुरू में मौत का कारण दिल का दौरा पड़ना बताया गया था. हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शरीर पर चोट के निशान मिलने की बात सामने आने के बाद गोवा पुलिस ने बृहस्पतिवार को दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया.

Also Read: Sonali Phogat Death: सोनाली फोगाट के भाई रिंकू ढाका का दावा, बोले- मेरी बहन की गोवा में हत्या की गई
गोवा पुलिस ने दो लोग को किया गिरफ्तार

गोवा पुलिस ने सोनाली फोगाट की मौत के सिलसिले में बृहस्पतिवार को दो लोगों को गिरफ्तार किया और उनके खिलाफ हत्या के आरोप दर्ज किये. पुलिस उपाधीक्षक (मापुसा) जे. दलवी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि दोनों आरोपियों सुधीर सागवान और सुखविंदर वासी को हत्या के आरोप के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों सोनाली के सहयोगी बताये जाते हैं. उन्होंने कहा, ‘‘अंजुना पुलिस ने हत्या के सिलसिले में सुधीर सागवान और सुखविंदर वासी को गिरफ्तार किया है. सोनाली के भाई रिंकू ढाका ने बुधवार को अंजुना पुलिस से की शिकायत में दोनों आरोपियों के नाम लिये थे. (भाषा इनपुट के साथ)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें