21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

DC साहब ! सालभर से लाभुकों को नियमित नहीं मिल रही राशन, बालू की भी समस्या, गांव की सरकार ने लगायी गुहार

Jharkhand News : पश्चिमी सिंहभूम जिले के नक्सल प्रभावित गोइलकेरा की गांव की सरकार गुरुवार को जनसमस्याओं का पुलिंदा लिये उपायुक्त कार्यालय पहुंची. पंचायत प्रतिनिधियों का कहना है कि एक साल से कार्डधारियों को राशन नियमित रूप से सही मात्रा में राशन नहीं मिल रही है.

Jharkhand News : पश्चिमी सिंहभूम जिले के नक्सल प्रभावित गोइलकेरा की गांव की सरकार गुरुवार को जनसमस्याओं का पुलिंदा लिये उपायुक्त कार्यालय पहुंची. गांव की सरकार में गोइलकेरा के जिला परिषद सदस्य के अलावे विभिन्न पंचायतों के मुखिया, पंचायत समिति सदस्य शामिल थे. गोइलकेरा मुखिया संघ के अध्यक्ष सह कुइड़ा पंचायत के मुखिया डॉ दिनेश चंद्र बोयपाई के नेतृत्व में इन पंचायत प्रतिनिधियों ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर जनसमस्याओं के समाधान की मांग की है. पंचायत प्रतिनिधियों का कहना है कि पूरे प्रखंड में एक साल से कार्डधारियों को राशन नियमित रूप से सही मात्रा में राशन नहीं मिल रही है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है. इस पर कार्रवाई की जाए.

बालू की व्यवस्था की जाये

बालू घाटों से बालू के उठाव पर फिलहाल प्रतिबंध है. इससे सरकारी व गैर सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में मुश्किलें आ रही हैं. इनमें प्रधानमंत्री आवास योजना, पीसीसी पुल निर्माण, पुल-पुलिया, निजी आवास, आंगनबाड़ी भवन आदि शामिल हैं. बालू की अनुपलब्धता के चलते ये सारे कार्य प्रभावित हो रहे हैं. लिहाजा पंचायत स्तर पर बालू की व्यवस्था की जाये. गोइलकेरा स्थित थाना परिसर से लेकर बालिका उच्च विद्यालय तक एक किलोमीटर लंबी सड़क बेहद जर्जर हो चुकी है. इसकी मरम्मत करायी जाये. इसके अलावा सोनुवा प्रखंड के टुनिया से लेकर गोइलकेरा प्रखंड के आमराई कितापी तक जर्जर हो चुकी डेढ़ किलोमीटर लंबी सड़क की भी मरम्मत की मांग की है. वहीं, बीस मिनट तक गांव की सरकार से बातकर उपायुक्त ने कार्रवाई का आश्वासन दिया.

लाभुकों का खाता खोलने में लेटलतीफी

ज्ञापन में पंचायत प्रतिनिधियों ने बैंकों में बैंक कर्मियों के दुर्व्यवहार की भी शिकायत की है. उनका कहना है कि गोइलकेरा प्रखंड की बैंक ऑफ इंडिया की डलाइकेला शाखा व सोनुआ प्रखंड के इसी बैंक की गजपुर शाखा व झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक की महुलडीहा शाखा में ग्राहकों के साथ बैंक कर्मी दुर्व्यवहार करते हैं. सरकारी योजनाओं के लाभुकों के खाते खोलने में भी लेटलतीफी की जाती है.

ज्ञापन सौंपने वालों में ये थे शामिल

गोइलकेरा की जिप सदस्य ज्योति मेराल व जिप सदस्य शिव रतन नायक, प्रखंड प्रमुख नीरुमणि कोड़ाह, उप प्रमुख प्रधान गुइया, कैदा पंचायत की मुखिया सोमवारी बाहंदा, तरकाकोचा की मुखिया गणेश बोदरा, गोइलकेरा की मुखिया सुनीता मेराल, कदमडीहा की मुखिया द्रौपदी पूर्ति, गम्हरिया की मुखिया उदय चेरवा, डेबर की मुखिया रानी कुई, कदमडीहा पंचायत के पंसस बुधन सिंह पूर्ति, कुइड़ा पंचायत की पंसस चांदमनी बोयपाई आदि.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें