भागलपुर: घंटाघर के पास से सड़क किनारे लगी दुकान को हटाने प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट के साथ गयी निगम अतिक्रमण शाखा की टीम पर दुकानदारों ने ईंट-पत्थर चलाना शुरू कर दिया. दुकानदारों ने निगम के जेसीबी के शीशे ईट से फोड़ दिये. पत्थर चलने से जेसीबी के चालक विष्णु को चोट आयी.
इधर, घटना की सूचना मिलते ही नगर प्रबंधक रविश चंद्र वर्मा और कोतवाली के अधिकारी पुलिस बल के साथ पहुंचे. पूरा चौक पुलिस छावनी में बदल गया. पुलिस के पहुंचने के बाद सभी दुकानदार भाग गये. निगम के अतिक्रमण शाखा प्रभारी शंकराचार्य ने बताया कि घंटाघर से कचहरी चौक तक अतिक्रमण हटाना था. घंटाघर से इसकी शुरुआत हुई. दुकानदारों ने दुकान को हटाना शुरू किया. तभी एक दुकानदार आकर इसका विरोध करने लगा और धक्का-मुक्की करने लगा. उसके कुछ देर बाद कुछ दुकानदारों ने पत्थर और ईंट चलाना शुरू कर दिया. इससे हमलोगों को पीछे हटना पड़ा. पत्थर लगने से जेसीबी के आगे का शीशा टूट गया. साथ ही जेसीबी के चालक विष्णु को चोट आयी है. इसके लिए दोषी दुकानदार को चिन्हित कर लिया गया है. उस पर कार्रवाई की जायेगी.
इस घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली से काफी संख्या में पुलिस के जवान पहुंच गये. पुलिस बल के आने से बचे सामान को भी दुकानदारों ने हटाना शुरू कर दिया था. इस तरह की घटना होने से कई दुकानदार आपस में बात कर रहे थे कि अब एक के कारण सभी को परेशानी का सामना करना पड़ेगा. नगर प्रबंधक ने कहा कि जो घटना हुई है उस मामले में कड़ी कार्रवाई की जायेगी. शहर में सभी जगहों से अतिक्रमण हटाया जायेगा.
घंटाघर से अतिक्रमण हटाने के बाद निगम द्वारा स्टेशन चौक के बाहर से सड़क किनारे लगायी गयी दुकानों को हटाया गया. सड़क किनारे पूरे स्टेशन चौक को दुकान लगाकर अतिक्रमण कर लिया गया था. खुद सिटी मैनेजर ने खड़े होकर अतिक्रमण हटवाया. सड़क किनारे मिट्टी और ईंट के चूल्हे तक बना लिये गये थे. वहां पर खाने का छोटा होटल खोल दिया गया था. स्टेशन के दोनों ओर के मुख्य गेट के बाहर फल और चाय की दुकानें सजी थी.
मामले को लेकर दंडाधिकारी नौशद आलम ने कहा कि घंटाघर चौक पर अतिक्रमण कर सड़क किनारे लगी दुकानों को हटाया जा रहा था. इसी क्रम में एक दुकानदार बकझक करने लगा. कुछ देर बाद पत्थरबाजी हो गयी. उस दुकानदार को चिन्हित कर लिया गया है. जेसीबी के शीशे तोड़ दिये गये. सरकारी काम में बाधा पहुंचाने वाले पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.