Jharkhand News: लोहरदगा DC डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण की अध्यक्षता में केंद्रीय विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक संपन्न हुई. इस बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई. बैठक में केंद्रीय विद्यालय की प्रिंसिपल ममता तिर्की ने स्कूल में छात्र-छात्राओं की कुल क्षमता, स्कूल में कुल स्वीकृत पद के आलोक में नियुक्त शिक्षक समेत अन्य कई जानकारी दी गई. इस पर डीसी ने विद्यालय में शिक्षक या कर्मियों के खाली पदों को जल्द भरने का निर्देश दिया. साथ ही कॉन्ट्रेक्ट पर शिक्षक एवं कर्मियों को बहाल करने का निर्देश दिया.
पेयजलापूर्ति को दूर करने समेत अन्य पर हुई चर्चा
इस बैठक में अंचल अधिकारी, सेन्हा को अगले चार दिनों के अंदर केंद्रीय विद्यालय, लोहरदगा (बरही, सेन्हा) में पेयजलापूर्ति की समस्या को दूर करने और कार्य पूर्ण होने का प्रतिवेदन उपायुक्त कार्यालय में समर्पित करने की बात कही गयी. वहीं, डीप बोरिंग के लिए जमीन की व्यवस्था विद्यालय प्रबंधन को किये जाने का निर्देश दिया गया. विद्यालय के मुख्य गेट के समीप वाहनों की गति कम करने के लिए अंचल अधिकारी, सेन्हा को स्लाइडिंग बैरिकेटिंग लगाने, सिग्नल इंडीकेटर लगवाने का भी निर्देश दिया गया.
विद्यालय में इंटरमीडिएट के तीनों फैकल्टी शुरू करने की स्वीकृति
साथ ही, राष्ट्रीय उच्च पथ से समन्वय स्थापित कर मुख्य गेट के समीप रबर रंबल स्पीड ब्रेकर लगाये जाने का निर्देश दिया गया. वहीं, विद्यालय परिसर में ज्रेडा के माध्यम से सोलर हाई मास्ट लैंप लगाये जाने की स्वीकृति प्रदान की गई. विद्यालय में इंटरनेट कनेक्टिविटी के लिए ऑप्टिकल फाइबर का कनेक्शन (स्पीड 1 जीबीपीएस/सेकेंड), जेनरेटर, ऑफिस के लिए इन्वर्टर, फोटो कॉपियर मशीन, चार हाउस बोर्ड, पांच अलमीरा, तीन ट्रंक, पांच सीसीटीवी और चार स्टाफ रूम टेबल की खरीद करने की स्वीकृति प्रदान की गई. विद्यालय में इंटरमीडिएट के तीनों फैकल्टी शुरू करने की स्वीकृति प्रदान की गई.
Also Read: डायन बिसाही के आरोप में दंपती की हत्या मामले में गुमला कोर्ट ने दो आरोपियों को सुनायी उम्रकैद की सजा
पिछले साल के आय-व्यय की हुई समीक्षा
बैठक में विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक में पिछले साल के आय-व्यय की समीक्षा की गई. बैठक में डीडीसी गरिमा सिंह, सिविल सर्जन डॉ संजय कुमार सुबोध, अंचल अधिकारी विजय कुमार, डीडीएमओ विभाकर कुमार, विद्यालय की प्राचार्या, शिक्षक प्रतिनिधि राखी नूतन उरांव, अभिभावक प्रतिनिधि बिरजमणि उरांव व सुजीत उरांव, सदस्य अरुण राम समेत विद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.
Posted By: Samir Ranjan.