17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुशील मोदी ने CBI रेड को लेकर RJD पर साधा निशाना, बोले- ‘जेल जाना और केस लड़ना लालू परिवार की फितरत’

BJP के वरीय नेता सुशील मोदी (Sushil Modi) ने लालू यादव (Lalu Yadav) और तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) पर तंज कसते हुए कहा कि जेल जाना और भ्रष्टाचार के मामले में मुकदमा लड़ना तो लालू परिवार की फितरत है. सुशील मोदी के इस बायन के बाद बिहार में नया सियासी बखेड़ा शुरू हो गया.

पटना: बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद से ही सियासी उथल-पुथल जारी है. इन सब के बीच बीते बुधवार को नीतीश सरकार ने बिहार विधानसभा में बहुमत प्राप्त कर लिया. एक तरफ जहां सरकार लोकतंत्र के मंदिर में बहुमत साबित कर रही थी. वहीं, दूसरी ओर बिहार में केंद्रीय जांच टीम सीबीआई ने राजद के पांच नेताओं के घर पर रेड मारी. इसको लेकर गुरुवार को भी सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच दिनभर वार-पलटवार जारी है.

‘मुकदमा लड़ना तो लालू परिवार की फितरत’

इसी दौरान बीजेपी के वरीय नेता सुशील मोदी ने लालू यादव और तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि जेल जाना और भ्रष्टाचार के मामले में मुकदमा लड़ना तो लालू परिवार की फितरत है. सुशील मोदी के इस बायन के बाद बिहार में नया सियासी बखेड़ा शुरू हो गया. राजद और बीजेपी के लोगों ने एक दूसरे पर जमकर तानाकशी की.

‘लालू यादव रेड के अभ्यस्त’

सुशील मोदी ने कहा कि लालू यादव का परिवार सीबीआई रेड का अभ्यस्त है. बीते 15 साल में लालू यादव के घर पर 50 बार रेड हुई होगी. बीजेपी नेता ने आगे कहा कि जेल जाना और मुकदमे लड़ना तो लालू परिवार की फितरत है. उन्होंने कहा कि जिन लोगों पर रेड की कार्रवाई की जा रही है. यह पहली बार नहीं हो रहा है. बीते दो माह पहले ही नौकरी के बदले जमीन घोटाले के मामले में भोला यादव गिरफ्तार किए गए थे. जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ था.

‘जाति के नाम पर मांगते हैं वोट’

राज्य सभा सांसद सुशील मोदी ने आगे कहा कि राजद नेताओं को भ्रष्टाचार करने के बाद भी किसी का डर नहीं रहता है. इनको लगता है कि जाति के नाम पर वोट ले लेंगे और भ्रष्टाचार में लिप्त भी रहेंगे तो कौन क्या बिगाड़ लेगा. उन्होंने आगे कहा कि किसी एमएलए के यहां तो रेड नहीं हुई है. रेड राज्यसभा सदस्य, एमएलसी और पूर्व एमएलसी के यहां हो रही है. रेड क्यों हो रही है इसका जवाब तो सीबीआई दे सकती है.

तेजस्वी यादव ने किया पलटवार

वहीं, आरजेडी नेताओं के ठिकानों पर हुई सीबीआई रेड को लेकर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि जो लोग देश बेच रहे हैं उनपर कार्रवाई क्यों नहीं होती है. जिनके यहां से हजारों करोड़ रुपये का ड्रग्स मिलता है उनके खिलाफ ऐक्शन क्यों नहीं लिया जाता है. उन्होंने आगे कहा कि लैंड फॉर जॉब स्कैम में जांच के नाम पर सीबीआई गरीब परिवारों को परेशान कर रही है. गरीबों को पीटा जा रहा है. तेजस्वी ने बीजेपी को खुली चुनौती देते हुए कहा कि उन्होंने कुछ गलत नहीं किया और वे किसी से डरने वाले नहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें