पटना: बिहार विधानसभा में बीते बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने बहुमत साबित कर दिया. सियासी बुधवार का दिन बिहार में बेहद उथल-पुथल रहा था. गुरुवार को विधानसभा के विशेष सत्र का दूसरा दिन था. इस दौरन में बीजेपी और महागठबंधन के बीच तीखे हमले हुए और दोनों पक्षों ने एक-दूसरे खूब तानाकशी की. जहां विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) की जोड़ी को निशाने पर लेते हुए कुछ पुराने बयानों का जिक्र किया. वहीं, तेजस्वी यादव ने भी सम्राट चौधरी को नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने पर तंज कसते हुए अनोखे अंदाज में बधाई दी.
वहीं, राजद नेताओं के ठिकानों पर हुई सीबीआई रेड (CBI Raid) को लेकर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि जो लोग देश बेच रहे हैं उनपर कार्रवाई क्यों नहीं होती है. जिनके यहां से हजारों करोड़ रुपये का ड्रग्स मिलता है उनके खिलाफ ऐक्शन क्यों नहीं लिया जाता है. वहीं, जंगलराज के सवाल पर तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि जब वो सत्ता में रहते हैं तो मंगलराज होता है, और जब सत्ता से बाहर चले जाते हैं तो जंगलराज हो जाता है.
डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने सीबीआई की छापेमारी को लेकर केंद्र की नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सरकार पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि लैंड फॉर जॉब स्कैम में जांच के नाम पर सीबीआई (CBI) गरीब परिवारों को परेशान कर रही है. गरीबों को पीटा जा रहा है. तेजस्वी ने बीजेपी को खुली चुनौती देते हुए कहा कि राजद नेताओं ने कुछ गलत नहीं किया और हम किसी से डरने वाले नहीं हैं.
विधान परिषद में नए सभापति देवेश चंद्र ठाकुर को बधाई देने के दौरान पक्ष और विपक्ष के सदस्यों के बीच जमकर वार-पलटवार हुए. संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने परिषद में नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी को कहा कि कई दलों से घूमते हुए ये अब दल-दल में आ गए हैं. इस पर सम्राट चौधरी ने पलटवार करते हुए कहा कि 2024 और 2025 के चुनावों में इसी दलदल में कमल खिलेगा.
-
तेजस्वी यादव- ‘जब वो सत्ता में रहते हैं तो मंगलराज होता है, और जब सत्ता से बाहर चले जाते हैं तो जंगलराज हो जाता है’
-
जेडीयू के एक मंत्री ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि- ‘कुछ तो मजबूरियां होंगी, यूं ही कोई बेवफा नहीं होता’
-
जदयू- ‘चांद तारों की तमन्ना की थी हमने, रात की सियाही के सिवा कुछ नहीं मिला… दिल के अरमां आंसुओं में बह गए’
-
कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा ने बीजेपी को सलाह देते हुए कहा- ‘अभी राह में कई मोड़ हैं, आएगा कोई जाएगा कोई, तुम्हें जिसने दिल से भुला दिया, उसे भूलने की दुआ करो’