22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Agniveer Rally: नेपाली गोरखाओं के ल‍िए होने वाली भर्ती रुकी, बिहार की महिलाएं इस तिथि से पहले करें आवेदन

भारतीय सेना ने बिहार, यूपी और झारखंड में महिला अग्निवीर भर्ती रैली (Army Agniveer Bharti Rally 2022) की तिथियां घोषित कर दी हैं. अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी भर्ती रैली का शेड्यूल चेक कर सकते हैं.

Agneepath Rally: नेपाली गोरखाओं के लिए होने वाली अग्निवीर भर्ती रैली को स्थगित कर दिया गया है. दरअसल, नेपाल सरकार की ओर से जवाब नहीं मिलने कारण सेना ने यह फैसला लिया है. बता दें कि भर्ती रैली का आयोजन 25 अगस्त 2022 को किया जाना था, जिसे रोक दिया गया है.

भारतीय दूतावास ने नेपाल सरकार को लिखा था पत्र

जानकारी के मुताबिक नेपाल स्थित भारतीय दूतावास ने अग्निपथ योजना बहाली को लेकर नेपाल सरकार को पत्र लिखकर इजाजत मांगी थी, लेकिन कोई जवाब नहीं मिलने पर भर्ती रैली को स्थगित कर दिया गया.

दिल्ली HC ने बहाली पर लोक लगाने से किया इनकार

वहीं, गुरुवार को सशस्त्र बलों में भर्ती के लिए अग्निपथ योजना को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर दिल्ली हाईकोर्ट ने सुनवाई की. इसके बाद दिल्ली हाईकोर्ट ने अग्निपथ योजना पर रोक लगाने से इनकार कर दिया. इस दौरान मुख्य न्यायाधीश सतीश चंद्र शर्मा और न्यायमूर्ति सुब्रमण्यम प्रसाद की पीठ ने केंद्र से योजना को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर एक समेकित जवाब दाखिल करने को कहा है.

महिला अग्निवीर भर्ती रैली की तिथि घोषित

कोर्ट की सुनवाई की बाद सेना ने बिहार, यूपी और झारखंड में महिला अग्निवीर भर्ती रैली (Army Agniveer Bharti Rally 2022) की तिथियां घोषित कर दी हैं. अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी भर्ती रैली का शेड्यूल चेक कर सकते हैं. सेना ने लखनऊ, वाराणसी, अमेठी जोन में अग्निवीर भर्ती को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है. भर्ती रैली में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी तीन सितंबर 2022 तक पंजियन करा सकते हैं. बता दें कि पंजीकरण की प्रक्रिया बीते 5 अगस्त से ही जारी है.

महिला अग्निवीरों के लिए भी निकाल गई है भर्ती

भारतीय सेना ने मिलिट्री पुलिस में महिला अग्निवीर (Agniveer Bharti 2022) पदों पर जो भर्तियां निकाली हैं. इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है. 10वीं पास महिला अभ्यर्थी (Army Agniveer Women Bharti 2022) भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट Joinindianarmy.nic.in के जरिए 7 सितंबर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं.

क्या है अग्निपथ योजना

अग्निपथ योजना के तहत भारतीय सेनाओं में चार साल से लिए अग्निवीरों की भर्ती की जाएगी. इस योजना को 14 जून 2022को लांच किया गया था. इस योजना के तहत 25 प्रतिशत अग्निवीरों को 15 वर्षों तक बनाए रखने का भी प्रावधान है. अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 17 वर्ष के 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें