Vivo V25 Pro Price-Sale-Offer: फ्लिपकार्ट पर वीवो के रंग बदलनेवाले स्मार्टफोन की सेल शुरू हो गई है. इस फोन में कलर चेंजिंग फ्लोराइट एजी ग्लास डिजाइन दिया गया है, जो यूवी लाइट पड़ने पर बैक पैनल का कलर बदल देता है. यह फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1300 प्रॉसेसर से लैस है और इसमें 12GB तक रैम दी गई है. इसके साथ ही, इसमें 120Hz AMOLED डिस्प्ले और 64MP कैमरा सेटअप भी दिया गया है. Vivo V25 Pro की कीमत, फीचर्स और ऑफर्स के बारे में आइए जानें डीटेल से-
Vivo V25 Pro फोन में 6.56 इंच का फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है. इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है. यह फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1300 प्रॉसेसर दिया गया है. इसमें 12 जीबी तक की रैम के साथ 256 जीबी तक की स्टोरेज दी गई है. यह फोन Android 12 पर आधारित FunTouchOS 12 पर काम करता है.
Also Read: Chinese Phone Ban: क्या 12 हजार से सस्ते चाइनीज फोन भारत में हो जाएंगे बैन? जानें क्यों छिड़ी है यह कवायद
Vivo V25 Pro फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है. इसका प्राइमरी सेंसर 64 मेगापिक्सल का है. इसमें f/1.89 अपर्चर दिया गया है. दूसरा सेंसर 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और तीसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर है. इसके अलावा, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. फोन को 4830 एमएएच की बैटरी पावर देती है. यह 66W फ्लैशचार्ज फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
Vivo V25 Pro के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 35,999 रुपये रखी गई है. वहीं, इसके 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपये है. ऑफर्स की बात करें, तो Vivo V25 Pro को फ्लिपकार्ट और Vivo स्टोर से खरीदा जा सकेगा. इस फोन को एचडीएफसी क्रेडिट और डेबिट कार्ड के जरिये खरीदने पर 3,500 रुपये तक की इंस्टैंट छूट मिलेगी. इसके अलावा, 3000 रुपये का एक्स्ट्रा एक्सचेंज बोनस भी मिलेगा.
Vivo V25 Pro की परफॉर्मेंस के बारे में बात करें, तो यह स्मार्टफोन उन लोगों के लिए खास होगा जिन्हें किसी ऐसे फोन की तलाश है जो डिजाइन और कैमरा दोनों ही मामलों में शानदार हो. Vivo के नये स्मार्टफोन V25 Pro का डिस्प्ले तो शानदार है ही, इसका कैमरा भी लाजवाब है. फोन की रंग बदलनेवाली तकनीक कमाल की है और कंपनी ने इसकी डिजाइन काफी सोच समझकर तैयार की है.
Also Read: 44MP सेल्फी कैमरे के साथ आया Vivo का नया 5G स्मार्टफोन, जानें कीमत और सारी खूबियां