Kanpur News: काशी के विश्वनाथ कॉरिडोर की तर्ज़ पर सम्पूर्ण उत्तर भारत के श्रद्धांलुओं की आस्था के केन्द्र व छोटा काशी कहे जाने वाले परमट स्थित आनंदेश्वर मंदिर पर भी कॉरिडोर बनेगा. बता दें कि मंदिर स्थल के आसपास के स्थान का सौंदर्यकरण होगा. प्रतिदिन मंदिर दर्शन हेतु आनेवाले भक्तों के आवागमन हेतु सड़को का चौडीकरण,पार्किंग स्थल बनेगा साथ ही गंगा तट पर विशाल आरती स्थल मार्ट सिटी अंतर्गत बनाया जाएगा. आनंदेश्वर कॉरिडोर को बनाये जाने पर सांसद सत्यदेव पचौरी कि पहल रंग लाई है. जल्द ही काशी विश्वनाथ के जैसा कॉरिडोर कानपुर के आनंदेश्वर धाम(परमट) में बनेगा. जिसके प्रथम चरण में स्मार्ट सिटी के तहत लगभग 6 करोड़ के टेंडर पास हुआ.आनंदेश्वर कॉरिडोर का शिलान्यास गुरुवार को सांसद सत्यदेव पचौरी करेंगे.
बता दें कि बाबा आनंदेश्वर कॉरिडोर के कार्य को तीन चरणों में बांटा गया है. जिन्हे स्मार्ट सिटी अंतर्गत बनाया जायेगा. स्मार्ट सिटी द्वारा पहले चरण में वीआईपी रोड पेट्रोल पम्प से लेकर परमट पुलिस चौकी तक आवागमन मार्ग का चौडीकरण होगा. साथ ही वाहन पार्किंग स्टैंड बनाया जायेगा जिसके अंतर्गत अखाड़े के पास बने सुलभ को हटाकर नाले के ऊपर स्लेप डालकर व रास्ते के कूड़े को साफ़ कर सड़क को चौड़ा किया जाएगा. वहीं बायें तरफ खाली पड़ी जगह पर दर्शनर्थियों के वाहनो की समुचित पार्किंग व्यवस्था की जायेगी. जिस परिक्षेत्र में आने वाले सभी अतिक्रमण हटाए जाएंगे. यह कार्य चार माह कि अवधि में पूर्ण होगा.
Also Read: UP News: सीएम योगी के खिलाफ याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुरक्षित रखा आदेश, भड़काऊ भाषण देने का है आरोप
वही जानकारी देते हुए स्मार्ट सिटी नोडल अधिकारी आर के सिंह ने बताया कि गुरुवार 25 अगस्त को पुलिस चौकी के पास भव्य मंच बनाया जायेगा.जहां बतौर मुख्य अतिथि माननीय सांसद सत्यदेव पचौरी व महापौर प्रमिला पाण्डेय होंगी साथ ही नगर आयुक्त व शहर के गणमान्य नागरिक गण मौजूद रहेंगे तथा दोपहर 12 बजे के अभिजीत मुहूर्त में शिलान्यास का कार्यक्रम किया जायेगा.
मंदिर के मेन गेट के बगल से गंगा घाट से होकर भक्तों को बाबा के धाम तक जाने के लिये वैकल्पिक मार्ग बनाया जायेगा. साथ ही इसी चरण में नमामि गंगे परियोजना द्वारा विशाल गंगा आरती स्थल भी बनेगा.साथ ही भक्तों के लिये सेल्फी पॉइंट भी बनाया जाएगा. तीसरे चरण में मंदिर के मुख्य प्रवेश द्वार से बाबा के मठ तक का प्रवेश मार्ग को चौड़ा किया जायेगा. साथ ही इस क्षेत्र में आने वाले अतिक्रमण व दुकानों को हटाया जायेगा ताकि हजारों की संख्या मे प्रतिदिन आने वाले श्रद्धांलु को दर्शन हेतु अवगमन में सहजता व सुगमता हो सके.