श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. पलक जब भी तसवीरें पोस्ट करती है, फैंस उनपर कमेंट्स औऱ लाइक्स के द्वारा जमकर प्यार बरसाते है. पलक का हर अंदाज काफी खूबसूरत होता है. उनकी लेटेस्ट तसवीरों पर आपकी निगाहें थम जाएगी.
पलक तिवारी शॉर्ट पर्पल ड्रेस में कैमरे को पोज देते दिखी. डीप नेक ड्रेस में वो काफी बोल्ड दिख रही है. उन्होंने अपने बालों को खुला रखा है और मिनिमल मेकअप किया है. उन्होंने सिल्वर कलर का ईयररिंग पहना हुआ है.
पलक हाल ही में पंजाबी सिंगर हार्डी संधू के एलबम बिजली बिजली में नजर आई थी. ये गाना काफी लोकप्रिय हुआ था. इसमें पलक बेहद ग्लैमरस अंदाज में नजर आई थी. इसके अलावा वो आदित्य सील के साथ ‘मंगता है क्या’ गाने में काम कर चुकी है.
पलक तिवारी, विवेक ओबेरॉय के साथ फिल्म ‘रोजी’ से बॉलीवुड में कदम रख रही है. विशाल मिश्रा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में पलक एक कॉल सेंटर वर्कर के किरदार में दिखेंगी. इस मूवी का पोस्टर स्टारकिड ने शेयर किया था.
पलक, श्वेता तिवारी और राजा चौधरी की बेटी है. श्वेता और राजा ने साल 1998 में शादी की थी. हालांकि दोनों का रिश्ता चला नहीं.