21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

RJD के अवध बिहारी चौधरी आज विधानसभा स्पीकर के लिए करेंगे नामांकन, कल होगा चुनाव

मुख्यमंत्री आवास पर महागठबंधन के नेताओं की बैठक हुई, जिसमें सरव सम्मत से अवध बिहारी चौधरी के अध्यक्ष बनाये जाने को लेकर निर्णय हुआ. इसके पहले दोपहर करीब 12 बजे राज्य कैबिनेट की विशेष बैठक हुई, जिसमें विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव कराये जाने संबंधी निर्णय लिये गये

पटना. राजद के वरिष्ठ विधायक अवध बिहारी चौधरी के विधानसभा अध्यक्ष बनने का रास्ता साफ हो गया. गुरुवार को दिन के साढ़े 10 बजे विधानसभा सचिव के समक्ष उनका नामांकन होगा. शुक्रवार को विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान एक ही नामांकन होने की स्थिति में उनके निर्विरोध चुने जाने की घोषणा होगी.

राज्य कैबिनेट की विशेष बैठक

बुधवार की शाम मुख्यमंत्री आवास पर महागठबंधन के नेताओं की बैठक हुई, जिसमें सर्व सम्मत से अवध बिहारी चौधरी के अध्यक्ष बनाये जाने को लेकर निर्णय हुआ. इसके पहले दोपहर करीब 12 बजे राज्य कैबिनेट की विशेष बैठक हुई, जिसमें विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव कराये जाने संबंधी निर्णय लिये गये. इस निर्णय को राज्यपाल की मंजूरी के लिए भेजा गया. राज्यपाल की मंजूरी मिल जाने के बाद सदन में विधानसभा के उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी ने चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की.

विजय कुमार सिन्हा ने दिया इस्तीफा 

इसके पहले बुधवार को सदन की कार्यवाही के दौरान आसन पर विराजे विजय कुमार सिन्हा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने अपने खिलाफ सत्ताधारी दल के विधायकों द्वारा दिये गये अविश्वास प्रस्ताव को नियम के अनुकूल नहीं होने का हवाला देते हुए खारिज कर दिया. विजय सिन्हा ने सदन के वरिष्ठ सदस्य जदयू के नरेंद्र नारायण यादव को अध्यासी सदस्य नामित की और सदन की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया. हालांकि, उनके उठते उठते संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने आपत्ति जतायी और कहा कि जब विधानसभा के समख उपाध्यक्ष भी हैं तो अध्यासी सदस्य को अध्यक्षता करने संबंधी उनका निर्देश नियम सम्मत नहीं है.

Also Read: लालू प्रसाद यादव को हाजीपुर कोर्ट से मिली बड़ी राहत, आचार संहिता मामले में हुए बरी

दोपहर बाद दो बजे सदन की कार्यवाही आरंभ हुई तो आसन पर आये नरेंद्र नारायण यादव ने उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी का नाम पुकारा और उन्हें आसन पर बिठा अपनी सीट पर लौट गये. इसके बाद उपाध्यक्ष ने कार्य मंत्रणा समिति के सदस्यों की घोषणा की और उनके साथ बैठक की. दोपहर दो बज कर 20 मिनट के बाद सदन की कार्यवाही निर्बाध रूप से चली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें