Bareilly News: इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (आइएमसी) के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां ने बुधवार दोपहर सौदागरान स्थित आवास पर पत्रकारों से बात की. उन्होंने कहा कि गुजरात सरकार के आदेश पर बिलकिस बानो केस के आजीवन कारावास की सजा काट रहे 11 आरोपियों को स्वतंत्रता दिवस पर रिहा किया गया है. यह सरासर गलत है. मौलाना ने केंद्र सरकार को चेतावनी दी कि अगर आरोपियों के खिलाफ फैसला नहीं बदला गया, तो एक सप्ताह बाद धरने पर बैठने को मजबूर होंगे. उन्होंने राज्य सरकार के फैसले का विरोध किया.
मौलाना तौकीर रजा खां ने उदयपुर में टेलर कन्हैया लाल की हत्या के पीछे केंद्र सरकार की साजिश बताया. बोले, हैदराबाद में विधायक टी. राजा के बयान पर मौलाना ने नाराजगी जताई. भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा अपने विधायक की हत्या कर मुस्लिम समुदाय पर इल्जाम लगा सकती है. मौलाना ने कहा कि सिर तन से जुदा के नारे लगाने वालों का इस्लाम से कोई वास्ता नहीं है. इस्लाम किसी को भी मारने की इजाजत नहीं देता. इसके साथ ही पैगंबर और देवी देवताओं के खिलाफ विवादित टिप्पणी करने वालों के खिलाफ कानून बनाने की बात कही. इससे इस तरह की कोई विवादित टिप्पणी न कर सके.इसके साथ ही केंद्र सरकार और भाजपा पर तमाम आरोप लगाएं. इस दौरान आइएमसी के नदीम खां समेत प्रमुख पदाधिकारी मौजूद थे.
रिपोर्ट: मुहम्मद साजिद