14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Azadi Quest: ऑनलाइन मोबाइल गेम आजादी क्वेस्ट लॉन्च, मिलेगी स्वतंत्रता संग्राम के गुमनाम नायकों की जानकारी

Azadi Quest: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बुधवार को शैक्षणिक ऑनलाइन मोबाइल गेम की श्रृंखला आजादी क्वेस्ट लॉन्च किया. इसमें स्वतंत्रता संघर्ष के गुमनाम नायकों के योगदान को रेखांकित किया जाएगा.

Azadi Quest: केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने बुधवार को शैक्षणिक ऑनलाइन मोबाइल गेम की श्रृंखला आजादी क्वेस्ट लॉन्च किया. इसमें स्वतंत्रता संघर्ष के गुमनाम नायकों के योगदान को रेखांकित किया जाएगा. आजादी क्वेस्ट और हीरोज ऑफ भारत मोबाइल गेम को जिंगा इंडिया ने प्रकाशन विभाग और भारतीय इतिहास अनुसंधान परिषद (ICHR) की साझेदारी में विकसित किया है.

2023 में ऑनलाइन गेम खेलने वालों की संख्या 45 Cr तक पहुंचने की उम्मीद

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस अवसर पर कहा कि ये खेल ऑनलाइन गेम के विशाल बाजार का दोहन करने और इन खेलों के जरिये शिक्षित करने की कोशिश का हिस्सा हैं. भारत सरकार की विभिन्न इकाइयां देश के हर हिस्से से गुमनाम स्वतंत्रता सेनानियों की जानकारी एकत्रित कर रही है. उन्होंने कहा कि ऑनलाइन गेम के क्षेत्र ने वर्ष 2021 में 28 प्रतिशत की दर से विकास किया और वर्ष 2023 में ऑनलाइन गेम खेलने वालों की संख्या 45 करोड़ तक पहुंचने की उम्मीद है.

जानिए ऑनलाइन खेलों का विकास करने का विचार कहां से आया

वहीं, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव अपूर्व चंद्र ने बताया कि इन ऑनलाइन खेलों का विकास करने का विचार इस साल दुबई एक्सपो से इतर ठाकुर और जिंगा इंडिया के प्रतिनिधियों की बीच हुई बैठक के दौरान आया. गौरतलब है कि आजादी क्वेस्ट श्रृंखला के शुरुआती दो गेम भारत की आजादी की कहानी को बयां करते हैं और अहम पड़ावों और नायकों की जानकारी खेल-खेल में मजेदार तरीके से देते हैं. वहीं, हीरोज ऑफ भारत को भारतीय स्वतंत्रता से जुड़े ज्ञान की जांच करने के लिए एक क्वीज गेम के तौर पर डिजाइन किया गया है.

Also Read: Nitin Gadkari: खराब सड़क निर्माण पर नितिन गडकरी का तंज, सरकारी बाबूओं को दिया ये संदेश

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें