19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जदयू के विधानमंडल दल के बैठक में CM नीतीश, तेजस्वी सहित कई नेता हुए शामिल, आगे की रणनीति पर हुई चर्चा

जदयू ने विधानमंडल दल की बैठक की. इसमें सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव सहित जदयू के कई नेता शामिल हुए. बैठक में नयी सरकार के समक्ष आने वाली चुनौतियों को लेकर भी मंथन किया गया.

पटना. जदयू ने विधानमंडल दल की बैठक की. ये बैठक विजय चौधरी के अध्यक्षता की गई. इसमें सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव सहित जदयू के कई नेता शामिल हुए. बैठक में नयी सरकार के समक्ष आने वाली चुनौतियों को लेकर मंथन किया गया.

नीतीश कुमार हुए शामिल

पटना के एक अन्ने मार्ग में स्थित नेक संवाद में जदयू के तरफ से विधानमंडल दल की बैठक की गई. इसमें सीएम नीतीश कुमार भी शामिल हुए. साथ ही जदयू के एमएलए और एमएलसी बैठक में शामिल हुए. बैठक विजय चौधरी के अध्यक्षता की गई. बैठक में आगे की रणनीति पर चर्चा हुई. इसमें कई फैसले भी लिए गए.

आगे की रणनीति पर हुई चर्चा

बता दें कि जदयू की विधानमंडल दल की बैठक में नयी सरकार के समक्ष आने वाली चुनौतियों को लेकर भी मंथन किया गया. बिहार में नीतीश कुमार के एनडीए से अलग होने और महागठबंधन के साथ सरकार बनाने के बाद पहली बार ये बैठक हुई है. वहीं, महागठबंधन में जदयू एमएलसी देवेश चंद्र ठाकुर को विधान परिषद के सभापति के लिए नामांकन किया है.

3 सितंबर को राष्ट्रीय कार्यकारिणी

बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद अब 3 और 4 सितंबर को जदयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक पटना में बुलाई गई है. जदयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक 3 सितंबर को और राष्ट्रीय परिषद की बैठक 4 सितंबर को होगी. इस बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव को लेकर भी रणनीति तैयार होगी. देशभर के जदयू के नेता इसमें शामिल होंगे. बैठक में संगठन पर चर्चा के साथ ही पार्टी के सदस्यता अभियान पर भी फैसला लिया जाएगा. पार्टी के लिए यह अहम बैठक है क्योंकि 2024 लोकसभा चुनाव की रणनीति के साथ ही इस साल गुजरात में होने वाले चुनाव में पार्टी की भूमिका पर विचार विमर्श किया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें