भाद्रशुक्ल चतुर्थी तिथि यानी गणेश चतुर्थी 31अगस्त को है. भगवान गणेश की मूर्ति स्थापना बुधवार के दिन की जाएगी. बुधवार का दिन भगवान गणेश की पूजा के लिए बेहद खास होता है. वास्तु विशेषज्ञों के अनुसार, पश्चिम, उत्तर और उत्तर-पूर्व दिशा में भगवान गणेश की मूर्ति की स्थापना करना अच्छा माना जाता है. याद रखें, घर में रखी सभी गणेशजी की तस्वीरें उत्तर दिशा में होनी चाहिए, क्योंकि ऐसा माना जाता है कि भगवान शिवजी, जो गणेशजी के पिता हैं, इस दिशा में वास करते हैं.
धार्मिक मान्यता है कि भगवान गणेश अपने भक्तों की हर बाधा, सकंट, रोग-दोष एवं दरिद्रता को दूर करते हैं. आइए जानते है कि राशि अनुसार किस रंग की गणेश प्रतिमा घर में स्थापित करना चाहिए…
मेष राशि का स्वामी मंगल ग्रह है. यह लाल रंग के घोतक हैं. लाल रंग की प्रतिमा स्थापना उचित होगी. गणेश स्थापना के दौरान ओम यीं ग्रीं यी ष्द्धह्म मंत्र का जाप करना चाहिए.
स्वामी ग्रह शुक्र है, इसलिए चमकीले सफेद रंग की एकदंत प्रतिमा लाना चाहिए. ओम वक्रतुण्डाय हूंष्द्धह्म मंत्र का जाप करें.
मिथुन राशि का स्वामी बुध ग्रह है. मिथुन राशि के जातकों के लिए हल्के हरे रंग में लंबोदर की मूर्ति की स्थापना करने से बुद्धि और बल की प्राप्ति होगी. ओम गं गणपतये नम: मंत्र का जाप करें.
कर्क राशि के स्वामी चंद्रमा है. सफेद रंग के मूषक वाहन के साथ गणेश प्रतिमा फलदायी होगी. ओम वक्रतुण्डाय हूंष्द्धह्म मंत्र का जाप करना चाहिए.
सिंह राशि के स्वामी सूर्य हैं. वक्रतुण्ड की केसरिया रंग की गणेश प्रतिमा को स्थापित करें. इससे आपका मान-सम्मान बढ़ेगा. ओम सुमंगलाये नम: मंत्र का जाप करें.
कन्या राशि के स्वामी बुध हैं. गहरे हरे रंग की लंबोदर की मूर्ति की स्थापना करना फलदायी होगा. बुद्धि और बल की प्राप्ति होगी. ओम चिंतामण्ये नम: मंत्र का जाप करें.
तुला राशि के स्वामी शुक्र ग्रह हैं. हल्के नीले रंग की एकदंत प्रतिमा लाना मंगलकारी होगा. ओम वक्रतुण्डाय नम: मंत्र का जाप करना चाहिए.
वृश्चिक राशि के स्वामी मंगल ग्रह हैं. गहरे लाल रंग की प्रतिमा को अपने घर में लाएं. ओम नमो भगवते गजाननायद्य मंत्र का जाप करें. आपकी सभी समस्याएं दूर होंगी.
इस राशि की स्वामी बृहस्पति हैं. पीले रंग का प्रतिनिधित्व करते हैं. पीले रंग की भगवान बुद्धि प्रिय की प्रतिमा को अपने घर में स्थापित करें. ओम गं गणपतेद्य का जाप करें.
मकर राशि वालों को हल्के नीले रंग की प्रतिमा फलदायी होगी. शनि का प्रकोप हटेगा, क्योंकि इस राशि के स्वामी शनि हैं. ओम गं नम: मंत्र का जाप करना चाहिए.
भगवान रुद्रप्रिय की गहरे नीले रंग की प्रतिमा स्थापित करें. इस राशि के स्वामी भी शनि हैं. ओम गण मुक्तये फट् मंत्र का जाप करने से लाभ होगा.
मीन राशि के स्वामी बृहस्पति हैं. गहरे पीले रंग की भगवान विनायक की प्रतिमा स्थापित करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होंगी. ओम अंतरिक्षाय स्वाहा मत्र का जाप करना शुभदायक होगा.