23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुपौल में पति-पत्नी की गोली मारकर हत्या, बिस्तर पर एक साथ मिली दोनों की लाश, पूरे इलाके में फैली सनसनी

Bihar Crime News: सुपौल में अपराधियों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है. बुधवार की रात में अपराधियों ने एक दंपत्ति को गोली मारकर हत्या कर दी है. दोनों पति-पत्नी का शव बिस्तर पर मिला.

बिहार के सुपौल में डबल मर्डर होने की घटना सामने आ रही है. पति पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है. इस घटना के बाद परे इलाके में सनसनी फैल गयी है. यह घटना मंगलवार की रात की बतायी जा रही है. ये दोनों पति-पत्नी सदर थाना के पिपरा खुर्द के पास तटबंध पर चाय की दुकान चलाते थे. फूलचंद कामत और फूलों देवी की देर रात अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या की है. इस घटना की जांच पुलिस कर रही है.

घटना की जांच में जुटी पुलिस

सुपौल में एक साथ डबल मर्डर होने से दहशत का माहौल बन गया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना की जानकारी तब हुई जब बुधवार की सुबह चाय पीने के लिए लोग दुकान पर पहुंचे. लोगों ने देखा तो चाय की दुकान बंद थी. फिर दुकान के अंदर देखा तो दोनों की लाश बिस्तर पर खून से लथपथ पड़ी थी. जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना तुरंत सदर पुलिस को दी. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी.

Also Read: Pitru Paksha 2022: गया में कब से शुरू होगा श्राद्ध और पिंडदान, पितृपक्ष में भूलकर भी न करें ये काम
इलाके में दहशत का माहौल

इन दोनों की हत्या किन कारणों से की गयी है, इसका पता अब तक नहीं चल सका है. सदर थानाध्यक्ष मनोज कुमार महतो ने बताया कि पुलिस फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा रही है. बताया जा रहा है कि मृतक को एक पुत्र और एक पुत्री है. इन दोनों को भी हत्या के कारणों की जानकारी नहीं है. एक साथ दो मर्डर होने से इलाके में दहशत का माहौल बन गया है. अब लोगों की निगाहें पुलिस की जांच पर टिकी है. इस मामले का खुलासा कब तक होगा ये चर्चा का विषय बन गया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. अपराधियों को गिरफ्तारी के लिए पुलिस कार्रवाई तेज कर दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें