20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों में पढ़ाई के प्रति रुचि जगाने के लिए नयी योजना की शुरुआत, मोबाइल लाइब्रेरी वैन को किया रवाना

शिक्षा विभाग ने बच्चों में पढ़ाई के प्रति रुचि के लिए नयी योजना की शुरुआत की है. राजकीयकृत मध्य विद्यालय,जगन्नाथपुर में रूम टू रीड योजना की शुरुआत हुई़. झारखंड शिक्षा परियोजना की निदेशक किरण कुमारी पासी ने रीडिंग कैंपेन का उद्घाटन किया और मोबाइल लाइब्रेरी वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

Ranchi news: शिक्षा विभाग ने बच्चों में पढ़ाई के प्रति रुचि के लिए नयी योजना की शुरुआत की है. मंगलवार को राजकीयकृत मध्य विद्यालय,जगन्नाथपुर में रूम टू रीड योजना की शुरुआत हुई़. झारखंड शिक्षा परियोजना की निदेशक किरण कुमारी पासी ने रीडिंग कैंपेन का उद्घाटन किया और मोबाइल लाइब्रेरी वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

बच्चों को पढ़ाई के प्रति किया प्रेरित

बच्चों को पढ़ाई के प्रति प्रेरित किया. कहा कि जिस विषय को बार-बार पढ़ने में अच्छा लगे, वहीं पढ़ें. किताबों से ही देश दुनिया की सारी जानकारी मिलती है. नियमित तौर पर पुस्तकालय जाने और कम उम्र से ही पढ़ाई की प्रति केंद्रित होने की बात कही. राज्य परियोजना अधिकारी अभिनव कुमार ने निपुण के उद्देश्यों को साझा करते हुए कार्यक्रम का समापन किया. इस अवसर पर डीएसइ आकाश कुमार, एडीपीओ कौशल किशोर, नेहा मिश्रा व अपूर्वा, प्राचार्या निर्मला शिक्षक मौजूद थे.

50 स्कूलों में भ्रमण करेगी मोबाइल लाइब्रेरी वैन

मोबाइल लाइब्रेरी वैन रांची जिला के 50 स्कूलों का भ्रमण करेगी. कहानी, कविता और पेंटिंग आदि की किताबों की जानकारी दी जायेगी. अभियान के अंतर्गत रोजाना रांची जिला के दो स्कूलों व कम्युनिटी में लाइब्रेरी वैन जायेगी. वैन में अलग-अलग थीम की कहानियों की किताबें, रीडिंग कार्ड, बच्चों के लिए रंग, पेंसिल, शार्पनर व रबर जैसी सामग्री की व्यवस्था होगी.

ऐसा करियर चुनें, जो समग्र विकास में सहायक हो

सफलता जीवन को दिशा देती है, लेकिन सभी सफलता के बावजूद आप अपनी जड़ों से जुड़े रहें. विद्यार्थी ऐसा करियर विकल्प चुनें, जो न केवल रोजगार प्राप्त करने में सहायक हो बल्कि वह समाज और देश के हित के लिए भी काम आये. ये बातें शिक्षा सचिव राजेश कुमार शर्मा ने मंगलवार को कैंब्रियन पब्लिक स्कूल, कांके रोड में आयोजित अचीवर्स अवार्ड समारोह में कहीं. उन्होंने कहा कि सफलता के साथ उम्मीदें भी बढ़ती हैं. विद्यार्थी किसी के दबाव या प्रभाव में आकर नहीं, क्षमता और रुचि के आधार पर करियर का विकल्प चुनें. उन्होंने सत्र 2021-22 के 10वीं और 12वीं के टॉपर्स को सम्मानित किया. प्राचार्य डॉक्टर नीता पांडेय ने कहा कि विद्यालय में विद्यार्थियों को उचित आचरण, तकनीकी दक्षता और जीवन मूल्य के संरक्षण की भावना के लिए भी प्रेरित किया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें