21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरिडीह के कबरीबाद मुख्य मार्ग में भू-धंसान, 15 फीट नीचे धंसी जमीन

सीसीएल गिरिडीह कोलियरी के बनियाडीह-कबरीबाद मुख्य मार्ग में चिलगा के पास फिर भू-धंसान की घटना घटी है. इस भू-धंसान में करीब 15 फीट सड़क नीचे धंस गई है. वहीं, लगभग 100 फीट से अधिक वर्गाकार सड़क भू-धंसान की जद में आ गई है. इससे आवागमन बाधित हो गया है.

गिरिडीह: कोयला के अवैध खनन के कारण गिरिडीह की काफी जमीन खोखली हो गई है. ऐसे में यहां कई बार जमीन धंसने की घटना होती है. इस बार सड़क सीसीएल गिरिडीह कोलियरी के बनियाडीह-कबरीबाद मुख्य मार्ग में चिलगा के पास फिर भू-धंसान की घटना घटी है. इस भू-धंसान में करीब 15 फीट सड़क नीचे धंस गई है. वहीं, लगभग 100 फीट से अधिक वर्गाकार सड़क भू-धंसान की जद में आ गई है. इससे आवागमन बाधित हो गया है. लगभग 20 दिन पहले इसी जगह पर भूं-धंसान की घटना घटी थी. बुधवार सुबह भू-धंसान के बाद सीसीएल प्रबंधन धंसे जमीन को भरने में जुट गई है.

क्षेत्र में लगातार भूं-धंसान की घटना

बता दें कि अवैध खनन के कारण उक्त क्षेत्र में लगातार भू-धंसान की घटना हो रही है. बावजूद इसके अवैध खनन नही रुक रहा है. जबकि सीसीएल (CCL) प्रबंधन की ओर से लगातार डोजरिंग अभियान चलाकर अवैध खनन को रोकने का प्रयास किया जा रहा है. अवैध रूप से मुहाना बनाकर कोयला खनन करनेवालों का मनोबल इतना बढ़ा हुआ है कि भू-धंसान की घटना होने के बाद उक्त क्षेत्र में अवैध कोयला खनन का कार्य धड़ल्ले से जारी था.

Also Read: पतरातू डैम का बढ़ा जलस्तर, 2 फाटकों को खोल कर रिलीज किया जा रहा पानी

आवागमन पर लगाई रोक

इधर, सीसीएल के सेफ्टी ऑफिसर तन्मय पात्रा ने कहा कि अवैध खनन के कारण भू-धंसान की घटना हुई है. सुरक्षा की दृष्टि से फिलहाल सड़क से आवागमन पर रोक लगा दी गई है. वहीं, बनियाडीह- कबरीबाद मुख्य मार्ग से कुछ ही दूरी पर लोग लंबे समय से अवैध कोयला खनन करते आ रहे हैं. इसके बाद भी लोग खनन से बाज नहीं आ रहे. लगातार डोजरिंग अभियान चलाकर अवैध मुहानों को भरा जा रहा है. साथ ही अवैध खनन करने वालों को चिन्हित कर उनपर कार्रवाई की जाएगी.

रिपोर्ट: मृणाल सिन्हा, गिरिडीह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें