Jharkhand Political News: कैश कांड में शामिल कांग्रेस के तीन विधायक इरफान अंसारी, नमन विक्सल कोंगाड़ी व राजेश कच्छप को पार्टी ने दोबारा नोटिस जारी किया है. पार्टी के प्रदेश अनुशासन समिति ने तीनों विधायकों को कारण बताओ नोटिस जारी कर सात दिनों में जवाब देने को कहा है. इससे पहले मामला सामने आने के बाद राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष ने तीनों विधायकों को निलंबित करते कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा था. अब तक पार्टी को इन विधायकों का कोई स्पष्टीकरण नहीं मिला है.
विधायकों के निलंबन पर लगायी मुहर
इधर मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस की नवगठित अनुशासन समिति ने राष्ट्रीय नेतृत्व उस फैसले पर मुहर लगायी है, जिसके तहत पार्टी के तीन विधायक डॉ इरफान अंसारी, नमन विक्सल कोंगाडी व राजेश कच्छप को निलंबित किया गया था. अनुशासन समिति के सदस्य शमशेर आलम ने बताया कि इन विधायकों को केंद्रीय नेतृत्व के आदेश पर जवाब देने को कहा गया है. यह मामला जब अनुशासन समिति के समक्ष आया तो जानकारी मिली कि इन विधायकों अब तक कोई जवाब नहीं दिया है, तो दूसरी बार नोटिस भेजा गया है. बैठक में अनुशासन समिति के अध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह, अनादि ब्रह्म, केशव महतो कमलेश, काली चरण मुंडा, शमशेर आलम व अमूल्य नीरज खलखो मौजूद थे.
22 अगस्त को दो विधायक जेल से बाहर आये
कैश कांड में शामिल तीन विधायकों में से इरफान अंसारी पिछले शनिवार को बेल पर जेल से बाहर आये थे. वहीं दो विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी व राजेश कच्छप सोमवार को जमानत पर जेल से बाहर निकले. जेल में रहने के कारण इन विधायकों को नोटिस की सूचना नहीं मिल पायी थी. पार्टी अनुशासन समिति ने दुबारा नोटिस जारी किया है.
हमें कोई पत्र नहीं मिला
निलंबित विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि हमें अभी तक कोई नोटिस नहीं मिला है. हमलोग जेल में बंद थे. मोबाइल भी जब्त है. ऐसे भी हम सारी बातों की जानकारी आलाकमान को देंगे. हमारे विधायक एफआइआर कराते हैं, यह कहां तक सही है.
विधायकों ने अनूप सिंह के खिलाफ खोला है मोर्चा
निलंबित विधायकों ने पार्टी के विधायक अनूप सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. अनूप सिंह ने इस मामले में अरगोड़ा थाना में जीरो एफआइआर कराया था. इस एफआइआर को आधार बना कर कोलकाता पुलिस ने तीनों विधायकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. अनूप सिंह ने एफआइआर आरोप लगाया था कि हेमंत सोरेन सरकार गिराने की साजिश रची गयी है. इस संबंध में उन्हें भी ऑफर मिला था. विधायक अनूप सिंह के खिलाफ निलंबित विधायकों के बयान को पार्टी ने गंभीरता से लिया है.
महंगाई दूर करने का वादा भूली भाजपा
कांग्रेस ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टन अजय यादव ने कहा कि जब से केंद्र में भाजपा सरकार सत्ता में आयी है, तब से देश का बेड़ा गर्क कर रख दिया है. आठ वर्ष पहले महंगाई को मुद्दा बना कर सत्ता में आने वाली भाजपा आज महंगाई दूर करने के वायदे को भूल गयी है. श्री यादव मंगलवार को अरगोड़ा में प्रदेश कांग्रेस ओबीसी विभाग की ओर से आयोजित महंगाई पर चर्चा कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि ओबीसी के 27 प्रतिशत आरक्षण का मसला जल्द हल हो, इसके लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व विधायक दल नेता पहल करें. प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर व विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने कहा कि ओबीसी आरक्षण को लेकर पार्टी व सरकार गंभीर है. कार्यक्रम की अध्यक्षता अभिलाष साहू व संचालन परवेज आलम ने किया. कार्यक्रम में सुबोधकांत सहाय, प्रदीप यादव, राजकुमारी देवी, सह प्रभारी जितेंद्र कुमार मंडल, गुंजन सिंह, रवींद्र सिंह, राजीव रंजन प्रसाद, प्रदीप तुलस्यान, केशव महतो कमलेश आदि मौजूद थे.