23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सासाराम के नहर में दिखा मगरमच्छ, पकड़ने पहुंची वन विभाग की टीम, डेहरी में जारी किया गया अलर्ट

वन विभाग की टीम मगरमच्छ की घंटों तक टोह लेती रही लेकिन सफलता नहीं मिली. डीएफओ ने बताया कि ग्रामीणों के हल्ला से मगरमच्छ नहर की दूसरी छोर के किनारे से डेहरी की तरफ बढ़ने लगा है.

सासाराम के डेहरी में प्रेमनगर दुमहान लख के समीप मुख्य नहर में मंगलवार की सुबह करीब 10 फुट लंबे एक मगर को तैरते देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गयी. मगरमच्छ को देखने के लिए मौके पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. लोगों ने नहर के पानी में कई बार मगरमच्छ को तैरता हुआ देखा. इसके बाद यह खबर पूरे इलाके में आग की तरह फैल गयी. लोग नहर के पानी में जाने से डरने लगे. इसके बाद से स्थानीय लोगों में मगरमच्छ को लेकर भय व्याप्त है.

वन विभाग को दी गई सूचना 

थानाध्यक्ष प्रभात कुमार ने इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी. इसके बाद डीएफओ मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व विभाग की टीम मगरमच्छ को पकड़ने के लिए बड़े जाल के साथ उपकरण से लैस होकर नहर में पहुंची. टीम मगरमच्छ की घंटों तक टोह लेती रही लेकिन सफलता नहीं मिली. डीएफओ ने बताया कि ग्रामीणों के हल्ला से मगरमच्छ नहर की दूसरी छोर के किनारे से डेहरी की तरफ बढ़ने लगा है. टीम मगरमच्छ को पकड़ने का प्रयास कर रही है.

Also Read: मंत्री लेसी सिंह ने कहा, सीएम या पीएम पद किसी वैकेंसी की मोहताज नहीं इसे जनता तय करती है
मगरमच्छ को लेकर अलर्ट

डेहरी में मगरमच्छ को लेकर नगर पुलिस अलर्ट हो गई है. पुलिस के द्वारा लोगों को नहर में और सोन नदी में नहीं जाने का अपील की गयी है. नगर थानाध्यक्ष राजीव रंजन ने बताया कि नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत इलाके के आस पास नहर में मगरमच्छ के देखे जाने की बात सामने आयी है. इसे लेकर पुलिस अलर्ट हो चुकी है और मगरमच्छ के द्वारा किसी अनहोनी घटना को अंजाम न दिया जाये, इसको लेकर लोगों से अपील है कि वर्तमान समय में अभी नहर में या सोन नदी में कोई व्यक्ति नहीं जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें