Jharkhand News : गुमला के झामुमो विधायक भूषण तिर्की ने कहा है कि हेमंत सोरेन की सरकार ने नेतरहाट फील्ड फायरिंग रेंज की अवधि विस्तार पर रोक लगा दिया है. 30 वर्षों से हो रहे आंदोलन की जीत हुई है. गुमला व लातेहार जिले के 200 से अधिक गांवों के लोग आंदोलन कर रहे थे. सीएम हेमंत सोरेन ने उनकी सुध ली और नेतरहाट फील्ड फायरिंग रेंज की अवधि विस्तार पर रोक लगा दिया. सीएम के इस फैसले के बाद लोगों में खुशी है. इसे लेकर 26 अगस्त को बिशुनपुर प्रखंड के टुटुवापानी गांव में एक विशाल जनसभा का आयोजन किया गया है. इसमें राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खुद भाग लेंगे और नेतरहाट फील्ड फायरिंग रेंज का विरोध करने वाले लोगों से सीधे मुखातिब होंगे.
गुमला व लातेहार जिले के बॉर्डर पर है टुटुवापानी
झामुमो विधायक भूषण तिर्की ने कहा कि सीएम हेमंत सोरेन चाहते हैं कि वे गुमला व लातेहार जिला के आंदोलनकारियों से मिलें. उनसे बात करें. आंदोलन की जानकारी लें. सीएम के आगमन की तैयारी चल रही है. टुटुवापानी गुमला व लातेहार जिला के बॉर्डर पर है. इसलिए इस जनसभा में दोनों जिलों से बड़ी संख्या में लोग जुटेंगे. विधायक ने लोगों से कार्यक्रम में भाग लेने व अपनी बातों को रखने की अपील की है.
केंद्रीय काथलिक सभा के सभी विंग होंगे शामिल
केंद्रीय काथलिक सभा गुमला के अध्यक्ष सेत कुमार एक्का व केंद्रीय काथलिक सभा महिला संघ की अध्यक्ष फ्लोरा मिंज ने कहा है कि काथलिक सभा, महिला संघ, युवा संघ नेतरहाट फील्ड फायरिंग रेंज के आंदोलन में सक्रिय तौर पर जुड़े रहे हैं. इसलिए हेमंत सरकार के प्रति हम आभार प्रकट करते हैं. सभी से आग्रह है कि टुटुवापानी में होने वाले कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में लोग भाग लें. सरकार का मनोबल बढ़ायें, ताकि आने वाले समय में सरकार द्वारा जनहित के और भी काम हो सकें. कार्यक्रम में खुद मुख्यमंत्री टुटुवापानी आ रहे हैं. जहां वर्षों से लोग आंदोलित रहे हैं.
रिपोर्ट : दुर्जय पासवान, गुमला