Jharkhand News : झारखंड के लातेहार जिले के बेतला नेशनल पार्क में बरसात के कारण पर्यटकों की नो एंट्री के दौरान जंगली जानवरों की संख्या में काफी वृद्धि हुई है. आंकड़ों के अनुसार पार्क के जंगली जानवरों के परिवार में करीब पांच हजार से अधिक वन्यजीवों का इजाफा हुआ है. हिरण की संख्या में करीब एक हजार की वृद्धि हुई है. लगभग दो हजार से अधिक बंदर व लंगूरों की संख्या बढ़ी है. इसी तरह तेंदुआ सहित अन्य वन्यजीवों और पक्षियों की संख्या में भी बढ़ोत्तरी होने के संकेत मिल रहे हैं.
सड़क किनारे काफी संख्या में दिख रहे जानवर
विभागीय पदाधिकारियों के अनुसार अभी इनकी संख्या में और बढ़ोत्तरी होने की संभावना है. बरसात जंगली जानवरों का प्रजनन काल होता है. इसलिए इनकी संख्या में वृद्धि का यह उपयुक्त समय माना जाता है. पार्क में नो एंट्री लगाये जाने के पीछे यही कारण होता है. जंगल में प्रवेश करने के बाद यदा-कदा दिखने वाला बाइसन भी बड़ी संख्या में दिख रहा है. बाहर से जंगली हाथियों का भी आगमन हो गया है. शाम ढलते गांव की ओर रुख करने लगे हैं. वनपाल उमेश दुबे व संतोष सिंह ने बताया कि नियमित गश्ती के दौरान सड़क के किनारे ही बड़ी संख्या में जंगली जानवर दिख रहे हैं.
एनटीसीए की टीम ने देश के उत्कृष्ट पार्क का दिया दर्जा
हाल ही में पीटीआर (पलामू टाइगर रिजर्व) के दौरा के क्रम में बेतला नेशनल पार्क में भी एनटीसीए की टीम ने दौरा किया. इस क्रम में हिरण सहित अन्य जंगली जानवरों को 10 की संख्या में चार बच्चों को देखा, जिससे बेतला नेशनल पार्क को उत्कृष्ट पार्क का दर्जा दिया गया.
30 सितंबर तक है नो एंट्री
बेतला नेशनल पार्क में एक जुलाई से 30 सितंबर तक तीन महीने के लिए नो एंट्री है. जंगली जानवरों को प्रजनन काल के दौरान कोई व्यवधान नहीं हो, इसलिए ऐसा कदम वन प्रबंधन के द्वारा उठाया गया है. वन्य प्राणियों की सुरक्षा के लिए और सभी वन कर्मियों को अलर्ट कर दिया गया है. जंगली जानवर गांव की ओर रुख नहीं करें, इस पर पूरी नजर रखी जा रही है. बरसात में जंगली जानवरों का दीदार नहीं करने का मलाल पर्यटकों को रहता है. बेतला नेशनल पार्क के रेंजर शंकर पासवान ने कहा कि बरसात में जंगली जानवरों की संख्या में बढ़ोत्तरी होती है, लेकिन इतनी बड़ी संख्या में बढ़ोतरी होना शुभ संकेत है.
Also Read: Jharkhand News : सड़क निर्माण व फ्लाईओवर से बदलेगी रांची की तस्वीर, जाम से मिलेगी राहत, देखें PHOTOS
बेतला के अलावा अन्य जगहों पर हो रही जानवरों में वृद्धि
पलामू टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर कुमार आशीष ने कहा कि न सिर्फ बेतला नेशनल पार्क, बल्कि आसपास के इलाकों में भी जंगली जानवरों की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि हो रही है. लुकैया में तीन हिरण के झुंड को देखा गया, जिसमें बच्चे भी शामिल हैं.
रिपोर्ट : संतोष कुमार, बेतला, लातेहार