24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Tata Motors का ऑनसाइट सोलर परियोजना के लिए टाटा पावर से समझौता, Renewable energy की दिशा में बड़ा कदम

टाटा मोटर्स ने नवीकरणीय ऊर्जा की क्षमता बढ़ाने को लेकर टाटा पावर के साथ समझौता किया है. इसके तहत ऑनसाइट सोलर परियोजना विकसित की जाएगी. इससे टाटा मोटर्स के जमशेदपुर प्लांट में ऑनसाइट सौर ऊर्जा के उत्पादन की क्षमता 14 एमडब्ल्यूपी पहुंच जायेगी.

Jharkhand News: टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने जमशेदपुर प्लांट (Jamshedpur Plant) में 7.25 MWP की ऑनसाइट सोलर परियोजना (Onsite Solar Project) विकसित करने के लिए टाटा पावर (Tata Power) से साझेदारी की है. मंगलवार को कंपनी ने बयान जारी कर बताया कि टाटा मोटर्स और टाटा पावर ने पावर परचेज एग्रीमेंट (Power Purchase Agreement- PPA) पर सिग्नेचर किया है. इस अनुबंध के तहत, टाटा मोटर्स के जमशेदपुर प्लांट में टाटा पावर की ओर से 7.25 एमडब्ल्यूपी की ऑनसाइट सोलर परियोजना विकसित की जायेगी. यह परियोजना टाटा मोटर्स की ओर से अपनी फैक्‍ट्री में नवीकरणीय ऊर्जा की क्षमता बढ़ाने की दिशा में उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम होगा.

सौर ऊर्जा के उत्पादन की क्षमता बढ़कर हो जायेगी 14 एमडब्ल्यूपी

इस परियोजना के साथ टाटा मोटर्स जमशेदपुर प्लांट में ऑनसाइट सौर ऊर्जा के उत्पादन की क्षमता 14 एमडब्ल्यूपी पहुंच जायेगी. जिससे 442 मिलियन यूनिट हरित ऊर्जा (ग्रीन इलेक्ट्रिसिटी) का उत्पादन होगा. इसमें कार्बन उत्सर्जन में 3.5 लाख टन की कटौती करने की क्षमता है और यह 5.6 लाख पेड़ लगाने के बराबर है.

2030 तक 100% नवीकरणीय ऊर्जा हासिल

2030 तक 100% नवीकरणीय ऊर्जा हासिल करने के अपने लक्ष्‍य तक पहुंचने के लिए कंपनी ने नवीकरणीय ऊर्जा प्राप्‍त करने की योजना बनायी है. टाटा मोटर्स, अपने प्लांट के संचालन में 100 फीसदी नवीकरणीय ऊर्जा का प्रयोग करने के लिए प्रतिबद्ध है. कंपनी ने इस उद्देश्य की प्राप्ति के लिए कदम उठाये हैं. इसके लिए धीरे-धीरे प्लांट के संचालन में नवीकरणीय ऊर्जा के प्रयोग को बढ़ाया जा रहा है.

Also Read: सावधान! खतरे के निशान के करीब पहुंचा साहिबगंज में गंगा का जलस्तर, 24 घंटे में 48 सेमी की हुई वृद्धि

ग्रीनहाउस गैस के उत्सर्जन में लगातार कटौती करने का प्रयास : विशाल बादशाह

इस संबंध में टाटा मोटर्स जमशेदपुर प्लांट के प्लांट हेड विशाल बादशाह ने कहा कि शुद्ध शून्य उत्सर्जन के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हम ग्रीनहाउस गैस के उत्सर्जन में लगातार कटौती करने का प्रयास कर रहे हैं. इस अनुबंध से हमने सस्‍टेनेबिलिटी (Sustainability) को लेकर अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया है. इसके लिए हम अपने प्लांट में उपयोग की जाने वाली बिजली में नवीकरणीय ऊर्जा की हिस्‍सेदारी बढ़ा रहे हैं. हमें पूरा विश्वास है कि इससे एक स्वच्छ और हरे-भरे भविष्य की दिशा में हमारी यात्रा और मजबूत होगी.

एक बड़ा कदम : गुरिंदर सिंह संधू

वहीं, टाटा पावर के न्यू बिजनेस सर्विसेज प्रमुख गुरिंदर सिंह संधू ने कहा कि टाटा मोटर्स के जमशेदपुर प्‍लांट का सौर ऊर्जा से संचालन करने के लिए टाटा मोटर्स और टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड की संयुक्‍त हरित पहल आरई100 गोल्‍स को हासिल करने की दिशा में एक बड़ा कदम है.

Posted By: Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें