11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधायक टी राजा सिंह ने धर्म विशेष पर दिया विवादित बयान, ओवैसी ने की निंदा, BJP ने किया पार्टी से सस्पेंड

बीजेपी ने विधायक टी राजा को कारण बताओ नोटिस जारी करते हए कहा है कि राजा 10 दिनों के भीतर इस बात का जवाब दें कि उन्हें पार्टी से निष्कासित क्यों नहीं किया जाए. ओवैसी ने बीजेपी विधायक के दिए गए बयान की घोर निंदा की है. ओवैसी ने ये भी कहा है कि बीजेपी तेलंगाना में अमन को खराब करना चाहती है

भारतीय जनता पार्टी ने तेलंगाना से पार्टी विधायक टी राजा सिंह निलंबित कर दिया है. इसके साथ ही पार्टी ने निलंबित विधायक से 10 दिनों के भीतर कारण बताने को कहा है कि उन्हें पार्टी से क्यों न निकाला जाए. बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति के सचिव ओम पाठक की ओर से जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई. गौरतलब है कि बीजेपी से निलंबित नेता ने पैगंबर मुहम्मद के खिलाफ कथित रूप से अपमानजनक टिप्पणी की थी.

क्यों न किया जाए पार्टी से निष्कासित: बीजेपी ने विधायक टी राजा को कारण बताओ नोटिस जारी करते हए कहा है कि राजा 10 दिनों के भीतर इस बात का जवाब दें कि उन्हें पार्टी से निष्कासित क्यों नहीं किया जाए. गौरतलब है कि हैदराबाद में बीजेपी के निलंबित नेता राजा सिंह को एक धर्म विशेष के खिलाफ कथित विवादास्पद टिप्पणी करने के मामले में मंगलवार को हिरासत में ले लिया गया है.

ओवैसी ने की बयान की निंदा: तेलंगाना के निश्कासित बीजेपी विधायक राजा सिंह के कथित बयान पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी कड़ी प्रतिक्रिया दी है. ओवैसी ने बीजेपी विधायक के दिए गए बयान की घोर निंदा की है. ओवैसी ने ये भी कहा है कि बीजेपी तेलंगाना में अमन को खराब करना चाहती है, बीजेपी हैदराबाद के अमन को खराब करना चाहती है और यहां पर बीजेपी सांप्रदायिक दंगे कराना चाहती है.

गिरफ्तारी के लिए दिया धरना: भाजपा विधायक ने स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी और धर्म विशेष की आलोचना करते हुए सोमवार को एक वीडियो जारी किया था. वीडियो में सिंह कथित तौर पर एक धर्म विशेष के खिलाफ कुछ टिप्पणी करते दिख रहे हैं. भाजपा नेता की गिरफ्तारी की मांग करते हुए एक समुदाय विशेष के लोगों ने सोमवार की रात को पुराने शहर में धरना भी दिया था.
भाषा इनपुट के साथ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें