Jharkhand News: राज्य के स्वतंत्रता सेनानियों व उनके आश्रितों को विशेष भत्ता/चिकित्सा भत्ता के भुगतान के लिए 18 जिलों को 58.10 लाख रुपये आवंटित किये गये हैं. इससे संबंधित आदेश गृह विभाग ने जारी कर दिया है. उक्त राशि की निकासी जिला कोषागार से होगी. राशि का भुगतान डीसी द्वारा उचित पहचान के आधार पर किया जायेगा. भुगतान डीबीटी के माध्यम से किया जायेगा.
आदेश में क्या कहा गया
जारी आदेश में कहा गया कि आवंटित राशि से व्यय की सीमा किसी भी परिस्थिति में अधिक न हो, अन्यथा इसकी जवाबदेही संबंधित अधिकारी पर होगी. चतरा को 60 हजार, देवघर को 15.00 लाख, धनबाद को 02.20 लाख, दुमका को 03.20 लाख, गढ़वा को 01.00 लाख, गिरिडीह को 01.40 लाख, गोड्डा को 11.00 लाख, हजारीबाग को 03.10 लाख, जमशेदपुर को 05.10 लाख, जामताड़ा को 01.00 लाख, कोडरमा को 03.00 लाख, लातेहार को 01.00 लाख, लोहरदगा को 40 हजार, पाकुड़ को 50 हजार, पलामू 03.20 लाख, रांची को 05.40 लाख, साहेबगंज को 50 हजार और सरायकेला को 50 हजार िमलेंगे.
स्कॉलरशिप देकर विद्यार्थियों को ब्रिटेन भेजेगी सरकार
कल्याण विभाग एसटी, एससी, पिछड़ा वर्ग व अल्पसंख्यक समुदाय के पांच छात्रों को हर वर्ष स्कॉलरशिप देकर उच्च शिक्षा के लिए विदेश भेजेगी. इसके लिए राज्य सरकार के साथ एमओयू के लिए ब्रिटिश उच्चायुक्त एलेक्स एलिस मंगलवार को झारखंड आ रहे हैं. ब्रिटिश सरकार द्वारा 1983 से 150 देशों में शेवेनिंग स्कॉलरशिप प्रोग्राम के तहत चयनित विद्यार्थियों को एक साल के मास्टर प्रोग्राम के लिए ब्रिटेन ले जाती है. सत्र 2023-24 से इस प्रोग्राम के तहत राज्य के भी छात्रों को ब्रिटेन भेजने की योजना है. सरकार ने ‘शेवनिंग-मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा स्कॉलरशिप योजना’ का नाम दिया है. यह वर्तमान में चल रही ‘मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा पारदेशीय छात्रवृत्ति’ से अलग होगी.