26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव का पटना में पुलिस लाठीचार्ज पर ट्वीट, जाने क्या उठाये सवाल

एडीएम के हाथों पटना की सड़कों पर पिटते छात्रों को देखकर देश भर के लोगों ने नाराजगी व्यक्त की है. पुलिस प्रशासन की इस बर्बरता को लेकर भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव ने भी ट्वीट किया है. उन्होंने इस घटना पर दुख जताते हुए लिखा कि बिहार हर जगह मजबूर है, घर में भी बाहर भी.

पटना. एडीएम के हाथों पटना की सड़कों पर पिटते छात्रों को देखकर देश भर के लोगों ने नाराजगी व्यक्त की है. पुलिस प्रशासन की इस बर्बरता को लेकर भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव ने भी ट्वीट किया है. उन्होंने इस घटना पर दुख जताते हुए लिखा कि बिहार हर जगह मजबूर है, घर में भी बाहर भी. उन्होंने सवाल करते हुए लिखा कि आखिर कब तक बिहारियों के साथ ऐसा होता रहेगा और इसका जवाब कौन देगा.

तस्वीर को भी पोस्ट किया है

भोजपुरी कलाकार खेसारी लाल ने अपने अपने ट्वीटर हैंडल पर लिखा- “बिहारी हर जगह मजबूर है… घर में भी, बाहर भी! आख़िर कब तक? जवाब कौन देगा?” इसके साथ उन्होंने उस तस्वीर को भी पोस्ट किया है, जिसमें एक छात्र जमीन में पड़ा है और पुलिस उस पर लाठीचार्ज कर रही है. उनके इस ट्वीट पर हजार के अधिक लोगों ने प्रतिक्रिया दी है.


क्या है पूरा मामला

पटना में सोमवार को सांतवें चरण के शिक्षक नियोजन की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने डाक बंगला चौराहे पर हंगामा किया. इस दौरान प्रदर्शन कर रहे एक अभ्यर्थी को लॉ एंड आर्डर एडीएम केके सिंह ने लाठी पीटा. एडीएम साहब को इतना गुस्सा आ गया कि कैमरे के सामने ही उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज हाथ में लिये छात्र पर लाठियां बरसाने लगे. छात्र को इतना पीटा की छात्र बेहोश हो गया. यही नहीं जब मीडिया कर्मियों ने उनसे सवाल पूछना चाहा, तो उन्होंने पत्रकारों से भी हाथापाई शुरू कर दी.

एडीएम के खिलाफ जांच के आदेश

इस घटना के बाद बिहार के लोगों में काफी रोष देखा जा रहा है. इसे लेकर फेसबुक और ट्वीटर पर भी लोगों ने अपने गुस्से का इजहार किया है. डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने तुरंत संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिये हैं. उन्होंने कहा कि ऐसा व्यवहार नहीं होना चाहिए था. मामले को लेकर जांच कमेटी बनाई गई है और जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. वहीं, घटना के बाद पटना डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने पटना में मंगलवार से अगले 3 दिनों 23 से 25 अगस्त तक के लिए धारा 144 लागू कर दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें