13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चतरा उपायुक्त अबु इमरान ने की समीक्षा बैठक, रैयतों को समय पर मुआवजा राशि भुगतान करने का दिया निर्देश

उपायुक्त अबु इमरान ने मेगा प्रोजेक्ट सहित अन्य विभागों से जुड़े मामले को लेकर समीक्षा बैठक की. उन्होंने सभी मेगा प्रोजेक्ट सीसीएल, एनटीपीसी, जेयूएसएनएल समेत अन्य से संबंधित मामले की बारी-बारी से समीक्षा की. मौके पर कई निर्देश भी दिए.

Chatra News: उपायुक्त अबु इमरान ने मेगा प्रोजेक्ट सहित अन्य विभागों से जुड़े मामले को लेकर समीक्षा बैठक की. उन्होंने सभी मेगा प्रोजेक्ट सीसीएल, एनटीपीसी, जेयूएसएनएल समेत अन्य से संबंधित मामले की बारी-बारी से समीक्षा की. उक्त प्रोजेक्ट के प्रतिनिधियों से जिले में चल रही योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट की जानकारी ली. साथ ही योजनाओं के क्रियान्वयन में आ रही समस्या से अवगत हुए.

रैयतों के मुआवजा भुगतान को लेकर दिया निर्देश

नॉर्थ कर्णपुरा ट्रांसको लिमिटेड, झारखंड ऊर्जा संचरण निगम लिमिटेड, सीसीएल, एनटीपीसी समेत अन्य द्वारा भूमि अधिग्रहण के बाद रैयतों को मुआवजा भुगतान, वन विभाग से जुड़े मामले, एनओसी, एफआरए, रैयती मान्यता, अवार्ड, जीएम लैंड समेत अन्य मामले की जानकारी लेते हुए पदाधिकारियों को समस्याओं का निबटारा करने का निर्देश दिया. रैयतों को समय पर भुगतान करने का निर्देश दिया, ताकि प्रोजेक्ट के क्रियान्वयन में किसी तरह की परेशानी नहीं हो.

कार्यों में तेजी लाने की कही बात

उपायुक्त ने निर्माणाधीन कार्यों में तेजी लाने का भी निर्देश दिया. बैठक में सीए लैंड, कठौतिया-शिवपुर लाइन, टोरी-शिवपुर न्यू लाइन प्रोजेक्ट, भारत गैस, एनएच डिवीजन हजारीबाग, चतरा, सिमरिया, हंटरगंज बाइपास पर विचार कर क्रियान्वयन में हो रही समस्या को दूर करने का निर्देश दिया. हजारीबाग-चतरा पथ में लगे पेड़ों की कटाई करने का निर्देश दिया. बैठक में डीएफओ उत्तरी आर थांगा पांडयन, दक्षिणी डीएफओ एसपी सुमन, एसी पवन कुमार मंडल, एसडीओ मुमताज अंसारी, सिमरिया एसडीओ सुधीर दास, डीएलओ गौरांग महतो, डीटीओ संतोष कुमार सिंह समेत कई कार्यपालक अभियंता उपस्थित थे.

डीसी ने राजस्व विभाग के कार्यों की समीक्षा की

समाहरणालय के सभाकक्ष में उपायुक्त अबु इमरान की अध्यक्षता में सोमवार को राजस्व विभाग से जुड़े कार्यों की समीक्षा की गयी. इसमें मुख्य रूप से दाखिल खारिज, सक्सेशन म्यूटेशन, राजस्व संग्रहण, ई-कोर्ट, अवैध जमाबंदी, अभिलेख की अद्यतन स्थिति, भूमि हस्तांतरण, जीएम लैंड सर्वे रिपोर्ट, पीएम किसान, एमजीडीआरएस, जन शिकायत संबंधित मामले की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. उन्होंने समय पर दाखिल खारिज के मामले का निष्पादन करने का निर्देश दिया. अपर समाहर्ता ने सभी अंचल अधिकारियों को ऑनलाइन रसीद निर्गत में वृद्धि करने, सप्ताह में दो दिन राजस्व न्यायालय आयोजित करने का निर्देश दिया. बैठक में एसी पवन कुमार मंडल, एसडीओ मुमताज अंसारी, सिमरिया एसडीओ सुधीर दास, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी गौरांग महतो, जिला निबंधन पदाधिकारी, सभी सीओ व अन्य उपस्थित थे.

मुनेश्वर सिंह का शहादत दिवस मनाया

सहायक अध्यापक संघ की ओर से सोमवार को राजकीयकृत मध्य विद्यालय गिद्धौर में दिवंगत मुनेश्वर सिंह का शहादत दिवस मनाया गया. इस अवसर पर संकल्प सभा की गयी. इसकी शुरुआत शिक्षकों ने दिवंगत के चित्र पर माल्यार्पण कर की. साथ ही उनकी जीवन के बारे में बताया. अध्यक्षता सहायक अध्यापक संघ के प्रखंड अध्यक्ष राम कुमार यादव ने की. इस अवसर पर संजय कुमार दांगी, अरशद आलम, श्रवण कुमार, अमरेश कुमार दांगी, राजेश कुमार, चंद्रदेव राणा, विजय शंकर दांगी, सुधीर कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.

मिथिलेश ठाकुर आज चतरा में

राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री सह प्रभारी मंत्री मिथिलेश ठाकुर मंगलवार को चतरा आयेंगे. इस दौरान समाहरणालय स्थित काॅन्फ्रेंस हॉल में 20 सूत्री क्रियान्वयन समिति की जिला स्तरीय बैठक में भाग लेंगे. साथ ही कई योजनाओं का स्थल निरीक्षण करेंगे. इसके पूर्व वे इटखोरी स्थित मां भद्रकाली मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे. बैठक में 20 सूत्री के सभी सदस्य शामिल होंगे. मालूम हो कि 20 सूत्री गठन के बाद पहली बार जिला स्तरीय बैठक हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें