28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bareilly News: बरेली में पूर्व चेयरमैन समेत 6 पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

बरेली की नगर पंचायत खिरिया निजावत खां की पूर्व चेयरमैन और वर्तमान दावेदार शमशुल निशा, उनके पति महबूब अली खां, भतीजे फरहत नवी यार खां, जेबा तबस्सुम, रेशमा और शकील खां के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर कैंट थाना पुलिस ने धोखाधड़ी, मारपीट समेत तमाम धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली की नगर पंचायत खिरिया निजावत खां की पूर्व चेयरमैन और वर्तमान दावेदार शमशुल निशा, उनके पति महबूब अली खां, भतीजे फरहत नवी यार खां, जेबा तबस्सुम, रेशमा और शकील खां के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर कैंट थाना पुलिस ने धोखाधड़ी, मारपीट समेत तमाम धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.आरोपियों पर बेशकीमती प्लॉट दोबारा बेचने और खरीदने का आरोप है. पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के आजमनगर निवासी यासीन ने नगर पंचायत ठिरिया निजवत निजावत खां की पूर्व चेयरमैन शमशुल निशा, वह दोबारा फिर चेयरमैन पद के लिए चुनाव मैदान में हैं. उनके पति महबूब अली, भतीजे फरहत नवी यार खां, बारादरी थाना क्षेत्र की 188 फाइक इनक्लेव निवासी जेबा तबस्सुम, रेशमा और इज्जत नगर थाना क्षेत्र के पदारथपुर गांव निवासी शकील खां पर कोर्ट के आदेश पर धारा 467,468,471,420, 504 और 506 की धारा में मुकदमा दर्ज हुआ है.

यासीन ने आरोप लगाया कि पूर्व चेयरमैन, उनके पति ने कैंट थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव के पास स्थित डिफेंस कॉलोनी में 205 वर्ग गज यानी 171.86 वर्ग मीटर जमीन को खरीदा था. इसकी रकम 1,20,000 रुपए 04 अप्रैल 2008 को दे दिए थे. इसके बाद भी उक्त प्लाट को दोबारा 14 मई 2022 को पूर्व चेयरमैन ने फर्जी रशीद बनकर जेबा तबस्सुम को बेच दिया. जेबा तबस्सुम ने प्लाट शकील खां को बेच दिया. यह प्लाट मेरे नाम था. इसलिए निर्माण कराने गया था.इसके बाद प्लॉट को फर्जीबड़ा कर बेचने का आरोप लगाया.

आरोपियों ने निर्माण को रुकवा दिया. इसके बाद कोर्ट में 156/3 सीआरपीसी की धारा के तहत न्यायालय में अर्जी दाखिल की थी. इसके बाद मजिस्ट्रेट ने थाना कैंट पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. इस मामले की विवेचना कैंट थाने के सब इंस्पेक्टर उदयवीर सिंह को दी गई है. पीड़ित ने आरोपी पूर्व चेयरमैन पर भू माफिया बताया है. इसके साथ ही 32 मुकदमें होने की बात कही है.मगर, निकाय चुनाव से पहले मुकदमा होने के बाद नगर पंचायत में सियासी पारा गर्म हो गया है.

रिपोर्ट: मुहम्मद साजिद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें