आपका स्वागत है सुबह की न्यूज डायरी पर (23 अगस्त, मंगलवार) एक नजर डालते हैं आज की अहम खबरों पर. देश-विदेश में होने वाले मुख्य कार्यक्रमों की बात करें तो…
-
दिल्ली के जेजे कॉलोनी क्षेत्र में अज्ञात हमलावरों ने की फायरिंग, दो की मौत और एक घायल
-
पात्रा चॉल जमीन घोटाला मामले में ईडी ने आज स्वप्ना पाटकर को पूछताछ के लिए किया तलब
-
दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने निजी कंपनियों के वाटर मीटर रीडरों के खिलाफ शिकायत का आदेश दिया
-
आनंद शर्मा के पास पहुंची कांग्रेस, राजीव शुक्ला को मनाने के लिए भेजा
-
एलोन मस्क ने ट्विटर मुकदमे को खारिज करने की मांग की, पूर्व सीईओ जैक डोर्सी को समन
-
ओडिशा के भुवनेश्वर स्टेशन पर एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई, कई ट्रेनों का परिचालन रोका गया
-
भारी बारिश की आशंका से राजस्थान के बारां में 23-24 अगस्त को स्कूल बंद
-
जम्मू-कश्मीर के कटरा में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल 3.9 मापी गई तीव्रता
-
कार्यक्रम में परफॉर्म नहीं करने पर हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी
पटना. बिहार में महागठबंधन की नयी सरकार बन जाने के बाद करीब 12 दिन बीत जाने के बाद भी विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा के अपने पद से इस्तीफा नहीं देने पर संशय की स्थिति बरकरार है. सत्ता पक्ष को विधानसभा अध्यक्ष के इस्तीफे का इंतजार है, जबकि अध्यक्ष समेत उनके दल भाजपा के नेताओं ने चुप्पी साध रखी है. अब लोगों की निगाहें 24 अगस्त बुधवार से आरंभ हो रही दो दिवसीय विधानमंडल के सत्र पर टिकी हैं.
जामताड़ा के कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी की जेल से रिहाई के दो दिन बाद झारखंड के दो और विधायकों राजेश कच्छप और नमन विक्सल कोंगाड़ी को भी जेल से रिहा कर दिया गया. इन्हें सोमवार को शाम में रिहा किया गया. दोनों विधायकों को लाने के लिए खुद इरफान अंसारी वहां पहुंचे थे. जेल से निकलने के बाद राजेश कच्छप ने कहा कि राजनीतिक साजिश के तहत उन लोगों को फंसाया गया.
कांग्रेस का आगला अध्यक्ष कौन होगा ? इस सवाल का जवाब कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं के अलावा, कांग्रेस की विरोधी पार्टियां भी जानना चाहतीं हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि कांग्रेस पर परिवारवाद का आरोप लगते आया है और भाजपा हमेशा से यह कहती आयी है कि गांधी परिवार के अलावा, इस पद पर कोई आसीन नहीं होगा.
IND vs ZIM : भारत – जिम्बाब्वे के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला आज हरारे में खेला जा रहा है. भारतीय कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. भारत ने जिम्बाब्वे को 290 रनों का लक्ष्य दिया. जिम्बाब्वे 13 रनों से पीछे रह गया. भारत ने आखिरी मुकाबला भी जीत लिया. शुभमन गिल ने शतक जड़ा है. गेंदबाजी विभाग से आज प्रभावशाली प्रदर्शन देखने को नहीं मिली.
Bollywood LIVE Updates: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ट्विटर पर ट्रेंड कर रही है. आलिया ने हाल ही में एक ऐसा बयान दिया है, जिसकी वजह से यूजर्स काफी नाराज हो गए है. एक बार फिर से ट्विटर पर ‘बॉयकॉट’ हैशटैग ट्रेंड करना लगा. वहीं, सपना चौधरी के खिलाफ लखनऊ कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया.
पटना. राजद मिशन टारगेट 2024 को लेकर सुनियोजित रणनीति बना रहा है. इस मिशन के मद्देनजर प्रदेश अध्यक्ष के पद पर राजद ऐसे दलित नेता की तलाश में है,जिसके पास जनाधार हो और छवि भी साफ -सुथरी हो. यही नहीं राजद के विरोधी दलों के दलित नेताओं पर भी भारी पड़ता हो.
मेष से मीन तक के राशिवालों के लिए आज का दिन वैसे तो औसत रहेगा लेकिन दिन को खुशनुमा बनाने के लिए एक बार आज का राशिफल जरूर पढ़ लीजिए. ताकि आप पूरे दिन की प्लानिंग कर सकें.