इंटरनेट मीडिया जालसाजी का एक बड़ा जरिया बन चुका है. स्मार्ट फोन ने जहां युवाओं से लेकर बुजुर्गों को सोशल मीडिया की लत लगा दी है. वहीं गिरोह अब इसे अपने जालसाजी के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं. साइबर बदमाशों ने समय के साथ अपने जालसाजी करने के ट्रेंड को बदला है और इसमें फंस कर लोगों ने लाखों रुपये गंवा दिये. अब साइबर बदमाशों के नये ट्रेंड के रूप में सेक्सटॉर्शन हैं.
सेक्सटॉर्शन में लोगों से पहले सोशल मीडिया मसलन फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर व अन्य एप के मायम से साइबर बदमाश पहले दोस्ती करते हैं और व्हाट्सअप नंबर तक ले लेते हैं. फिर ऑनलाइन सेक्स का ऑफर करते हैं. सेक्स ऐसा मसला है, जिसमें युवा से लेकर अधेड़ तक हामी भर देते हैं और फिर कहानी यहीं से शुरू होती है.
ऑनलाइन सेक्स के दौरान साइबर बदमाश सामने के व्यक्ति को भी नग्न रहने को कहती है और फिर स्क्रीन शॉट ले ली जाती है. इसके बाद उसी स्क्रीन शॉट के माध्यम से ब्लैकमेलिंग का धंधा शुरू होता है और नहीं देने पर केस में फंसा देने के साथ ही समाज में सोशल मीडिया के माध्यम से बदनाम करने की धमकी दी जाती है.
अधिकांश व्यक्ति समाज में बदनामी के डर से उनकी मांगी गयी रकम उनके खाते में डाल देते हैं. लेकिन साइबर बदमाशों की मांग यहीं पर नहीं रुकती है, बल्कि उनकी डिमांड बढ़ जाती है. अगर आपने देने से इंकार कर दिया तो फिर साइबर बदमाशों का ही कोई आदमी कॉल कर अपने आप को दिल्ली पुलिस, मुंबई पुलिस, सीबीआइ आदि का स्टाफ बन कर बात करता है और बताया है कि आपके खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. इसलिए वे मांगी गयी रकम देकर समझौता कर लें.
साइबर बदमाशों ने फर्जी नाम व फोटो के आधार पर सोशल मीडिया पर अपने अकाउंट बना रखा है. प्राेफाइल में सुंदर लड़की की फोटो होती है. वे जैसे ही किसी को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजते हैं तो सामने वाला व्यक्ति उसे स्वीकार कर लेता है. फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार करते ही मैंसेजर पर मैसेज भेजने का काम आसान हो जाता है. इसके बाद मैंसेजर पर ही चिकनी-चुपड़ी बातों में फंसा कर ऑनलाइन सेक्स का ऑफर देकर व्हाट्सअप नंबर भी हासिल कर लेते हैं.
Also Read: बिहार में अगले पांच दिन मॉनसून के रुठे रहने के आसार, IMD का पूर्वानुमान बढ़ा रहेगा दिन और रात का तापमान
-
किसी भी अंजान फेसबुक आइडी का फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार नहीं करें.
-
अपना फोन नंबर साझा या ऑडियो व वीडियो चैट अंजानों से नहीं करें.
-
इंटरनेट मीडिया पर किसी अंजान व्यक्ति जो नजदीकी बढ़ा रहा हो, उससे सावधान रहें.
-
अगर किसी तरह से फंस भी गये हैं तो उनकी मांगी गयी रकम न दें.
-
स्थानीय पुलिस को तुरंत मामले की जानकारी दें.