क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक ने सिनसिनाटी ओपन के फाइनल में स्टेफानोस सितसिपास को हराकर इतिहास रच डाला. इसके साथ ही एटीपी रैंकिंग में लंबी छलाग भी लगाया।
चोट के बाद यादगार वापसी करते हुए बोर्ना कोरिक ने सोमवार को सिनसिनाटी ओपन के फाइनल में स्टेफानोस सितसिपास को 7-6(0), 6-2 से मात देकर अपना पहला एटीपी मास्टर्स 1000 खिताब जीता.
कोरिक ने यूनान के चौथी सीड सितसिपास को एक घंटे 57 मिनट चले फाइनल में हराया. बोर्ना कोरिक 2020 के बाद अपना पहला टूर-स्तरीय फाइनल मुकाबला खेल रहे थे. अपने सफर के दौरान उन्होंने राफेल नडाल को हराया.
बोर्ना कोरिक ने सिनसिनाटी ओपन का खिताब जीतने के साथ ही एटीपी वर्ल्ड रैंकिंग में लंबी छलाग लगाया. सिनसिनाटी ओपन में आने से पहले उनकी रैंकिंग 152 थी, लेकिन खिताब जीतने के साथ ही अब 123 स्थान की लंबी छलांग लगाकर 29वें स्थान पर पहुंच गये.
एटीपी रैंकिंग में डेनियल मेदवेदेव 6,885 अंक के साथ टॉप पर हैं. अलेक्जेंडर ज्वेरेव 5,760 अंक लेकर दूसरे स्थान पर हैं. राफेल नडाल 5,630 अंक लेकर तीसरे स्थान पर हैं. कार्लोस अल्काराजू 5,190 के साथ चौथे स्थान पर हैं.