जमुई नगर थाना क्षेत्र के महिसौड़ी मोहल्ले में एक शौहर के लिए दो बीबियां आपस में भिड़ गई. बीते रविवार देर शाम घंटे भर चले इस हाई वोल्टेज ड्रामे में महिला ने घर पर मौजूद पुलिस पदाधिकारी और जवानों पर भी चप्पल की बौछार कर दी. अब इस पूरे प्रकरण का वीडियो वायरल हो रहा है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल की आसनसोल पुलिस एक महिला की शिकायत पर उसके पति को गिरफ्तार करने सदर थाना क्षेत्र के महिसौड़ी मोहल्ला पहुंची थी. इस दौरान जब पुलिस महिला के घर में घुसने का प्रयास कर रही थी तभी बंगाल और बिहार पुलिस के सामने दोनों महिलाएं आपस में भिड़ गई तथा पुलिस पर चप्पल से हमला कर दिया.
बताया जा रहा है की महिसौड़ी निवासी मो. असगर की दो पत्नियां है. असगर की पहली शादी नसरीन परवीन के साथ हुई थी जिससे उसके दो बच्चे हैं. शादी के कुछ वर्षों के बाद असगर ने आसनसोल निवासी नेहा परवीन से शादी कर ली. बताया जाता है कि नेहा और असगर आसनसोल में मिले थे.
नेहा से शादी के बाद भी कुछ दिनों तक सब कुछ ठीक-ठाक रहा लेकिन फिर असगर को काम करने के लिए विदेश जाना पड़ा. असगर के विदेश जाते ही नेहा परवीन अपने माता पिता के पास आसनसोल चली गई और वहीं रहने लगी. इधर असगर के विदेश से वापस आने की सूचना पर नेहा परवीन बीते रविवार देर शाम आसनसोल और जमुई पुलिस को लेकर असगर के घर पहुंच गई.
पुलिस को देखते ही दोनों महिला में कहासुनी होने लगी तथा मारपीट शुरू हो गई. महिलाओं के बीच हो रही इस मारपीट में पुलिस पर भी चप्पल और घूंसे चलने लगे. इसका वीडियो भी प्रभात खबर के पास उपलब्ध है. हालांकि प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता, पर बताया जा रहा है कि बंगाल पुलिस भी महिला के इस रूप को देखकर बिना कार्रवाई के वापस लौट गई. वहीं दूसरी तरफ नसरीन परवीन ने पुलिस और नेहा परवीन पर घर में जबरदस्ती घुसने और मारपीट करने का आरोप लगाया है.
नगर थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी ने बताया कि यह दो महिलाओं के बीच के झगड़े का आपसी मामला है. हालांकि वीडियो मेरे संज्ञान में भी आया है जिसकी जांच की जा रही है. एक शौहर के लिए दो बीवियों की आपस में हुए इस नोकझोंक की यह घटना की पूरे शहर में चर्चा हो रही है तथा इसका वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है.
जमुई से गुलशन कश्यप