इन दिनों इलेकट्रॉनिक वाहन बाजार में खूब नजर आ रहे हैं. खर्च और पर्यावरण के दृष्टिकोण से अलेक्ट्रॉनिक वाहन लोगों को पसंद भी आ रहे हैं. इसी कड़ी में इलेक्ट्रिक स्कूटर का बाजार भी जोर पकड़ रहा है. लेकिन ऐसे कई और कारण भी हो जो इलेक्ट्रिक स्कूटर के खरीदारों की चिंता बढ़ा दी है. एक ऑनलाइन सर्वे ये यह बात सामने आयी है कि लोग सुरक्षा कारणों से इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने में थोड़ा संशय बरतते हैं.
इलेक्ट्रिक स्कूटर की खरीदारी में सुरक्षा को लेकर चिंता: इलेक्ट्रिक स्कूटरों में आग लगने की घटना ने इसके खरीदारों की चिंता बढ़ा दी है. एक ऑनलाइन सर्वे की माने तो जो तथ्य सामने आया है उससे साफ हो रहा है कि इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगने की घटना से खरीदार इसे खरीदने में शंशय कर रहे हैं. सर्वे में कहा गया है कि इन कारणों के चलते ग्राहक इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की अपनी योजना को टाल देते हैं.
सुरक्षा को लेकर ग्राहकों में अनिश्चिचतता: ऑनलाइन मंच लोकलसर्किल के सर्वे की रिपोर्ट के मुताबिक इलेक्ट्रिक स्कूटर की सुरक्षा और प्रदर्शन के बारे में अनिश्चिता इस साल अगस्त में बढ़कर 32 फीसदी हो गई है. जबकि बीते साल अगस्त में यह महज दो फीसदी था. लोकलसर्किल के सर्वे में 292 से अधिक जिलों में रहने वाले करीब 11 हजार लोगों से इस बारे में बात की. सर्वे में अधिकांश लोगों ने इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगने की घटना को लेकर चिंता जताई है.
इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग सबसे बड़ी चिंता का कारण: सर्वे में अधिकांश लोगों ने कहा है कि, इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगने की घटनाएं ग्राहकों के लिए चिंता का सबसे बड़ा कारण है. ग्राहकों का कहना है कि हाल के दिनों में कई इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगने की घटना प्रकाश में आयी है. ऐसे में इलेक्ट्रिक स्कूटर की खरीद को लेकर लोगों के मन में नकारात्मक भाव हो गया है.
सर्वे के नतीजे: सर्वे में पाया गया कि कई लोग ई-स्कूटर खरीदने के पक्ष में तो हैं. लेकिन इसमे आग लगने की घटना के कारण उनकी चिंता बढ़ रही है. सर्वे में भाग लेने वाले 11 हजार लोगों सिर्फ एक फीसदी ने ही अगले छह माह के दौरान इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की योजना बनाई है. इसके अलावा 32 प्रतिशत लोग इलेक्ट्रिक स्कूटर की सुरक्षा और प्रदर्शन के बारे में आश्वस्त नहीं हैं, जबकि दो प्रतिशत को लगता है कि इलेक्ट्रिक वाहन को लेकर एक रुझान बना है, जो ज्यादा टिकेगा नहीं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.