15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारिश के बाद राजधानी रांची में बदले गए 15 खराब ट्रांसफार्मर, कई इलाकों में बिजली की आंखमिचौली रही जारी

पिछले दिनों भारी बारिश ने झारखंड बिजली वितरण निगम को करोड़ों का नुकसान पहुंचाया है. इस दौरान सोमवार को रांची में तीन से छह घंटे तक बिजली कटी रही. विभाग ने विभिन्न क्षेत्रों के खराब 15 ट्रांसफार्मर को बदले.

Jharkhand News: राजधानी रांची और उसके आस- पास के इलाकों में पिछले दिनों भारी बारिश से झारखंड बिजली वितरण निगम को करोड़ों का नुकसान हुआ है. मौसम में सुधार के बाद आपूर्ति सर्किल, रांची के महाप्रबंधक ने अपने वरीय अधिकारियों के साथ नुकसान का आकलन किया. इस दौरान अलग- अलग इलाकों में 37 पोल और 23 से ज्यादा ट्रांसफार्मर में खराबी की शिकायतें मिलीं. बड़ी संख्या में खंभों के ऊपर लगे इंसुलेटर खराब हुए.

15 ट्रांसफार्मर बदले गये

सोमवार को रांची के कई मोहल्लों में मरम्मत के चलते अघोषित रूप से तीन से छह घंटे तक बिजली कटी रही. इस बीच उपभोक्ताओं की शिकायत के बाद सोमवार को बिजली निगम ने राजधानी के विभिन्न इलाकों में 200 और 100 केवीए क्षमता के 15 ट्रांसफार्मर भी बदले. बारिश के चलते मांडर, इटकी, बेड़ो, बुंडू, ओरमांझी, टाटीसिल्वे और तोरपा से लगे गांव में भी बिजली संबंधी शिकायतें बिजली निगम को मिली हैं.

इन इलाकों में कटी बिजली

रांची के महुआ टोली, सदाबहार चौक से कुसई कॉलोनी, एटीआई, सूचना भवन का इलाका, बीआइटी गेट, नेवरी, निर्मला कॉलेज, परसटोली डोरंडा, रातू रोड, दीपाटोली सहित कुछ अन्य बाहरी इलाकों में बिजली कटी रही.

Also Read: CM हेमंत सोरेन ने 217 आयुष डॉक्टर्स को सौंपा नियुक्ति पत्र, देखें Pics

TRW में अतिरिक्त कर्मियों को लगाया गया

सोमवार को इन नंबरों पर सूचना आयी कि रांची के कांके, लालपुर, हटिया और अपर बाजार इलाके में डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफार्मर खराब हो गए हैं. रांची TRW के स्टोर रूम से सभी ट्रांसफार्मर भेजा गया, जिसके बाद इसे लगाकर शाम तक बिजली बहाल कर दी गयी.

राजधानी के इन इलाकों में बदला गया पॉवर ट्रांसफार्मर

सूचना भवन, हातमा कांके, रश्मिरथी अपार्टमेंट कांके, लालपुर चौक, नया सराय, ऊपर हटिया, डोरंडा मनीटोला, हिनू, कटहलगोंदा रातू ( सभी 200 केवीए) शास्त्री नगर, अपर बाजार, लक्ष्मी अपार्टमेंट अनंतपुर डोरंडा, तंजु बुंडू, मोरहाबादी, हेतु हिनू (सभी 100 केवीए) एचईसी, टपकारा खूंटी (सभी 25 केवीए).

TRI के सामने सोमवार को फिर क्षतिग्रस्त हुई लाइनें

सोमवार को मौसम में सुधार के बाद सुबह नौ बजे के करीब सूचना भवन के सामने टीआरआई के तरफ एक बड़ा पेड़ गिर गया. इससे 33 और 11 केवी हाई वोल्टेज तार टूटकर झूल गया. हालांकि, इस बीच यहां लगे अंडर ग्राउंड केबल से सप्लाई जारी रही. तार टूटने से इसके पास के एक ट्रांसफार्मर इलाके में बिजली सप्लाई सुबह करीब नौ बजे से रात आठ बजे तक बाधित रही. बिजली आपूर्ति को बहाल करने के लिए नगर निगम की मदद से जेसीबी मंगाकर पेड़ के मोटे तने और उसकी टहनियों को काटा गया. इससे उपभोक्ताओं को काफी देर तक बिजली आपूर्ति का संकट झेलना पड़ा.

Also Read: वार्डेन के समर्थन में गढ़वा के धुरकी प्रखंड पहुंची कस्तूरबा विद्यालय की छात्राएं, जानें पूरा मामला

बिजली आवश्यक सेवाओं में से एक है, लोगों को न हो परेशानी : प्रभात कुमार श्रीवास्तव

इस संबंध में जनरल मैनेजर सह चीफ इंजीनियर प्रभात कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि विद्युत लाइनों में लोकल फॉल्ट की शिकायतों को व्हाट्सअप नंबर के साथ ही विभिन्न माध्यमों से प्राप्त हुई थी. इसके समाधान के तहत इसे त्वरित गति से लगाया गया. बिजली आवश्यक सेवाओं में से एक है, लोगों को परेशानी न हो इसके लिए रांची के छह डिवीजन में 15 ट्रांसफार्मर बदले गए हैं.

Posted By: Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें