12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वार्डेन के समर्थन में गढ़वा के धुरकी प्रखंड पहुंची कस्तूरबा विद्यालय की छात्राएं, जानें पूरा मामला

गढ़वा के कस्तूरबा विद्यालय, धुरकी की छात्राएं वार्डेन सुषमा अग्रवाल के समर्थन में उतर आयी है. हाथ में नारा लिखा तख्ती लिए छात्राएं धुरकी प्रखंड कार्यालय में प्राथमिकी दर्ज किये जाने तथा यहां से स्थानांतरण का विरोध किया. इस पर बीडीओ ने उच्चाधिकारियों से बात कर समाधान निकालने का आश्वासन दिया.

Jharkhand news: सोमवार को कस्तूरबा विद्यालय के करीब 200 छात्राओं ने विद्यालय से निकलकर गढ़वा जिला अंतर्गत धुरकी प्रखंड मुख्यालय पहुंचीं और सभी छात्राओं ने अपने वार्डेन सुषमा अग्रवाल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किये जाने तथा यहां से स्थानांतरण कर दिये जाने का विरोध किया. सभी छात्राएं अपने हाथों में नारे लिखी तख्तियां लिए हुए थीं. साथ ही वार्डेन के खिलाफ दर्ज की गयी प्राथमिकी और विद्यालय से स्थानांतरण किये जाने के विरोध में नारा भी लगा रही थीं. इसमें वे वार्डेन सुषमा अग्रवाल को तबादला वापस लो, तथाकथित लोग विद्यालय के पढ़ाई में राजनीति करना बंद करें, रसोईया संकुतला देवी विद्यालय में राजनीति करना बंद करो…आदि नारे लगा रही थीं.

क्या है मामला

मालूम हो कि कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, धुरकी के कक्षा सात की छात्र कंचन कुमारी द्वारा विद्यालय के वार्डेन सुषमा अग्रवाल पर मारपीट एवं प्रताड़ित करने का आरोप विगत 16 अगस्त को धुरकी थाने में छात्रा की मां कौशल्या देवी ने आवेदन देकर लगायी थी. इसके आलोक में धुरकी पुलिस ने वार्डेन सुषमा अग्रवाल के खिलाफ एसटी-एससी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर इसका अनुसंधान शुरू कर दिया है. साथ ही मामले की उच्च स्तरीय विभागीय जांच शुरू करते हुए विद्यालय की वार्डेन को सोमवार को तबादला कर दिया गया. इसमें वार्डेन को तत्काल प्रभाव से तबादला करते हुए कस्तूरबा विद्यालय, भंडरिया में योगदान देने को निर्देश दिया गया.

पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने छात्राओं से की बात

इसकी जानकारी मिलते ही छात्राएं यहां आक्रोशित होकर प्रखंड कार्यालय पहुंची थीं. सभी छात्राएं नारा लगाते हुए प्रखंड कार्यालय के गेट पर पहुंची. उस समय बीडीओ अरुण कुमार सिंह क्षेत्र भ्रमण में थे. छात्राओं की बड़ी संख्या में प्रखंड कार्यालय पहुंचने की सूचना पर वे वहां पहुंचे और उन्होंने थाना प्रभारी के साथ छात्राओं से बात की. उन्होंने उनके मांग पत्र को लिया लिया. इस दौरान छात्राएं अपनी मांगों पर तुरंत कार्रवाई की मांग कर रही थी. छात्राओं ने कहा कि वार्डेन को पुन: विद्यालय में योगदान कराएं और वार्डेन पर किये गये सभी फर्जी मुकदमे वापस करें. साथ ही इस मामले में दोषियों पर करवाई करें. वार्डन पर एक छात्रा के द्वारा यह लगाया गया आरोप निराधार है.

Also Read: Prabhat Khabar Special: झारखंड का एक ऐसा गांव जहां बगैर इजाजत बाहरी लोगों की है No Entry,जानें पूरा मामला

बीडीओ ने छात्राओं को किया आश्वस्त

छात्राओं ने कहा कि राजनीति से प्रेरित होकर इस तरह एक छात्रा आरोप लगायी है. छात्राओं ने बीडीओ से यह भी कहा कि हम लोग के विद्यालय में अभी तक कोई वार्डन नहीं है. इस परिस्थिति में वे लोग रात में बिना वार्डेन के कैसे सोएंगे. इसपर बीडीओ ने छात्राओं को आश्वस्त करते हुए कहा कि आप लोगों की समस्या का समाधान हम उच्चाधिकारियों से बात कर निकालेंगे. मौके पर उपस्थित थाना प्रभारी सदानंद कुमार ने सभी छात्राओं को समझा-बुझाकर सड़क से अलग हटाया.

उच्चाधिकारियों से बात कर समाधान निकालेंगे : बीडीओ

इस संबंध में बीडीओ अरुण कुमार सिंह से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच उच्च स्तरीय टीम द्वारा की जा रही है. वैसे आज जो छात्राओं ने उन्हें मांग पत्र सौंपा है, उसके आलोक में वे गढ़वा उपायुक्त को रिपोर्ट सौंपेंगे. वहां से जैसा दिशा-निर्देश प्राप्त होगा, वैसा ही आगे की कार्रवाई की जायेगी. बीडीओ ने वार्डेन की कमी पर बताया कि वे डीईओ से बात किये हैं. हर हाल में आज रात तक तक कोई वार्डेन विद्यालय में पदस्थापित कर लेंगी.

Posted By: Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें