22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ranveer Singh Photoshoot case: रणवीर सिंह ने मुंबई पुलिस से मांगी दो ह‍फ्ते की मोहलत, जानें मामला

एएनआई के अनुसार, रणवीर सिंह ने पूछताछ के लिए पेश होने के लिए कुछ और समय मांगा है. समाचार एजेंसी ने रविवार को ट्वीट किया, "न्यूड फोटोशूट विवाद| चेंबूर पुलिस स्टेशन ने अभिनेता रणवीर सिंह को आज (सोमवार) पेश होने के लिए तलब किया था.

बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह पिछले दिनों अपने न्यूड फोटोशूट की वजह से सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर थे. उनकी जमकर आलोचना हुई थी और कई जगह उनके खिलाफ शिकायत भी दर्ज हुए थे. इसी मामले में एक्टर को सोमवार को चेंबूर पुलिस स्टेशन में पेश होने के लिए कहा गया था. हालांकि अभिनेता ने दो सप्ताह का समय मांगा है.

रणवीर सिंह ने मांगी दो दिनकी मोहलत

एएनआई के अनुसार, रणवीर सिंह ने पूछताछ के लिए पेश होने के लिए कुछ और समय मांगा है. समाचार एजेंसी ने रविवार को ट्वीट किया, “न्यूड फोटोशूट विवाद | चेंबूर पुलिस स्टेशन ने अभिनेता रणवीर सिंह (Ranveer Singh) को कल (सोमवार) पेश होने के लिए तलब किया था. अभिनेता ने पेश होने के लिए 2 सप्ताह का समय मांगा है, अब चेंबूर पुलिस द्वारा नई तारीख तय करने के बाद ताजा समन भेजा जाएगा: मुंबई पुलिस.”


22 अगस्त को बुलाया गया था

महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग की शिकायत के बाद उनकी हालिया शूटिंग के खिलाफ दर्ज की गई थी. इससे पहले रणवीर को मुंबई पुलिस ने 22 अगस्त को उनके न्यूड फोटोशूट मामले में पूछताछ के लिए बुलाया था. महिला आयोग के अलावा मुंबई के उपनगर में एक गैर-सरकारी संगठन (एनजीओ) के पदाधिकारी और एक महिला वकील ने अपनी शिकायतें चेंबूर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी.

Also Read: नेहा कक्कड़ ने बताया- रियेलिटी शो में क्यों दिखाई जाती हैं कंटेस्टेंट्स की आपबीती कहानियां…
रणवीर सिंह पर लगे ये आरोप

चेंबूर थाने के एक अधिकारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 292 (अश्लील किताबों आदि की बिक्री), 293 (युवाओं को अश्लील सामग्री की बिक्री), 509 (महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के इरादे से शब्द कहना, संकेत करना या कृत्य करना) और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के प्रावधानों के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की है. एनजीओ के एक पदाधिकारी ने आरोप लगाया था कि अभिनेता ने अपनी तस्वीरों से महिलाओं की भावनाओं को आहत किया और उनकी गरिमा को ठेस पहुंचाई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें